मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the wall of kinnar s house collapsed with a loud bang panic in the area

Chandauli News: तेज धमाके के साथ गिरा किन्नर के मकान का दिवार, इलाके में दहशत.

"बलुआ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी"

chandauli

12:40 PM, Dec 22, 2025

Share:

Chandauli News: तेज धमाके के साथ गिरा किन्नर के मकान का दिवार, इलाके में दहशत.
logo

धमाके के बाद गिरा दिवार

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित खुशबू किन्नर का तीन मंजिला मकान बीती रात अज्ञात लोगों ने बम धमाके से उड़ा दिया। रात करीब 12 बजे हुए तेज विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और देखते ही देखते मकान धुएं के गुबार में घिर गया।

Img

घटना के समय मकान में एक दर्जन से अधिक लोग सो रहे थे। अचानक हुए विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि तीन मंजिला मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के घरों में भी तेज कंपन महसूस किया गया। 

Img

बताया जा रहा है कि यह मकान खुशबू किन्नर का है, जिसमें क्षेत्र के कई किन्नर रहते थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा लगती है। पुलिस चौकी के इतने पास इस तरह की बड़ी वारदात होने से कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 

विज्ञापन

Img

सूचना मिलते ही बलुआ थाना समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र को घेराबंदी कर नियंत्रण में लिया गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। विस्फोट में इस्तेमाल सामग्री के अवशेष जुटाए जा रहे हैं। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Img

इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.