मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the young man injured in the accident kept wandering on the road the policemen kept stopping the vehicle the young man died at the hospital gate due to lack of treatment

Chandauli News: सड़क पर छटपटाता रहा है दुर्घटना में घायल युवक, पुलिसकर्मी रूकवाते रहे वाहन, इलाज के आभाव में अस्पताल के गेट पर युवक की मौत.

"पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता देखकर लोग दंग रह गये। सरकारी वाहन होने के बाद भी घायल को अस्पताल भेजने के लिए सड़क पर खड़े होकर प्राइवेट वाहन रुकवाते रहे। वही अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भी लापरवाही दिखाई और काफी देर बाद इलाज शुरू किया गया। तब तक घायल की सांस थम चुकी थी। इस बाबत एसपी आदित्य लांघे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले का जांच कराने के लिए आश्वासन दिया"

chandauli

12:24 AM, Nov 7, 2025

Share:

Chandauli News: सड़क पर छटपटाता रहा है दुर्घटना में घायल युवक, पुलिसकर्मी रूकवाते रहे वाहन, इलाज के आभाव में अस्पताल के गेट पर युवक की मौत.
logo

मृतक संजय यादव कि फ़ाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर में गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल बीस वर्षीय युवक सड़क पर छटपटा रहा था। घायलावस्था में इलाज के लिए डीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर लाया गया। जहां तत्काल ईलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वही इस मामले में पिआरवी पुलिसकर्मियों कि लापरवाही को लेकर एसपी ने जांच के आदेश दिए है।

Img

जानकारी के अनुसार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के मारुति नगर निवासी संजय यादव का पुत्र करन बाइक से एंबीशन कॉलेज से घर लौट रहा था। इस बीच दुलहीपुर स्थित एफसीआई गोदाम के पास ऑटो कि टक्कर से दीवाइडर पर जा गिरा। सर में गंभीर चोट आने के कारण वह सड़क पर गिर कर छटपटाता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे। 

Img

इसी बीच आशीष चौहान नामक युवक ने घटना कि सूचना 112 नंबर पर दी । सूचना पर 112 नंबर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संवेदनहीन पुलिसकर्मी घायल को अस्पताल न ले जाकर ऑटो रुकवाते रहे। लगभग आधे घंटे बाद युवक को टोटो से डीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय लाया गया।

आरोप है कि यहां भी घायल को गाड़ी से उतारकर अस्पताल के भीतर ले जाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं था। घायल के साथ आए युवक आशीष ने स्ट्रेचर लाने को कहा तो अस्पतालकर्मियों ने उसे डांट कर भगा दिया। युवक ने अस्पताल के बाहर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस को पूरी बात बताई। यातायात पुलिस के हस्तक्षेप के कारण घायल युवक को इमरजेंसी कक्ष में ले गए। जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Img

युवक को अस्पताल पहुंचाने वाला आशीष चौहान

पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता देखकर लोग दंग रह गये। सरकारी वाहन होने के बाद भी घायल को अस्पताल भेजने के लिए सड़क पर खड़े होकर प्राइवेट वाहन रुकवाते रहे।

Img

 वही अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भी लापरवाही दिखाई और काफी देर बाद इलाज शुरू किया गया। तब तक घायल की सांस थम चुकी थी। इस बाबत एसपी आदित्य लांघे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले का जांच कराने के लिए आश्वासन दिया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.