मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news theft worth lakhs from former pradhan s house sound of firing created panic

Chandauli News: पूर्व प्रधान के घर लाखों की चोरी, फायरिंग की आवाज से मचा हड़कंप.

"बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पीड़ित अरुण यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गोली की आवाज सुनकर जब वे नीचे कमरे में पहुंचे तो सारा सामान गायब मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है"

chandauli

2:47 PM, Dec 22, 2025

Share:

Chandauli News: पूर्व प्रधान के घर लाखों की चोरी, फायरिंग की आवाज से मचा हड़कंप.
logo

घटना के संबंध में बताते पीड़ित पूर्व ग्राम प्रधान

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव में रविवार देर रात पूर्व प्रधान के घर बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने अरुण यादव के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और करीब पौने तीन लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद चोरों ने पास के ही संजय यादव के घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों के जाग जाने और शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। इसी दौरान दो राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी, हालांकि गोली किसने चलाई, यह स्पष्ट नहीं हो सका।

Img

जानकारी के अनुसार महुअरिया गांव निवासी अरुण यादव उर्फ मंटू अपने परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे। उनके भाई एवं पूर्व प्रधान धर्मेंद्र यादव उस समय वाराणसी गए हुए थे। चोर छत के सहारे घर में दाखिल हुए और आलमारी से तीन सोने की सिकड़ी, दो जोड़ी झुमका, दो नथुनी, चार कंगन, पायल, नथिया, मांगटीका, छह लड़ी चांदी, दो जोड़ी बाली, दस मीना, एक मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात और करीब पौने तीन लाख रुपये नकद चोरी कर लिए।

इसके बाद चोर संजय यादव के मकान में चोरी की कोशिश कर रहे थे। तड़के करीब चार बजे परिजनों के जागने पर शोर मच गया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चोरों को दौड़ाया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए। इसी बीच दो राउंड फायरिंग की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

Img

सूचना पर बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पीड़ित अरुण यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गोली की आवाज सुनकर जब वे नीचे कमरे में पहुंचे तो सारा सामान गायब मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.