Chandauli News: किसान दिवस में हुआ जमकर हंगामा, डीएम और सीडीओ के सामने किसानों ने खोली अधिकारियों की पोल.
"धान के कटोरा के नाम से प्रख्यात चंदौली जनपद के किसानों ने किसान दिवस में सीडीओ के सामने बिजली विभाग और सिंचाई विभाग की कारस्तानी की पोल खोलकर रख दी। यही नहीं, खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने साफ किया कि अगर जिला प्रशासन समय से खाद, बिजली, और पानी उपलब्ध नहीं करा पाता, तो किसानों को साफ कह दें कि वे खेती करना छोड़ देंगे"
chandauli
7:52 PM, Aug 21, 2025
Share:


किसान दिवस में सीडीओ को किसानों की समस्या बताते किसान रतन सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.
चंदौली। प्रदेश की योगी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए और संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाने के उद्देश्य से महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन करती है, लेकिन अब यह किसान दिवस अधिकारियों और विभागों की लापरवाही के कारण बहस का केंद्र बनता जा रहा है। हर किसान दिवस पर किसानों की समस्याएँ तो सुनी जाती हैं, लेकिन उनका निवारण नहीं हो पाता, और फिर अगले किसान दिवस में उन्हीं मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा होता है। वर्तमान समय में खाद की समस्या को लेकर पूरे पूर्वांचल में हाहाकार मचा हुआ है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित किसान दिवस में खाद, सिंचाई के लिए पानी और बिजली कटौती को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहाँ तक कि खाद की समस्या को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम तक दे दिया। किसानों ने एक सुर में आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के अधिकारी बदनाम करने पर तुले हैं और पीएम मोदी और सीएम योगी के किसानों की आय दोगुनी करने के मनसूबों पर पानी फेर रहे हैं।

सीडीओ को किसानों की समस्या बताते किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तवखाद की समस्या के सवाल पर जवाब देते एपीओ
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के सभी इलाकों से सैकड़ों की संख्या में किसान और किसान नेता पहुंचे। बैठक में कुछ समय के लिए जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे, लेकिन अति महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कारण उन्हें बैठक बीच में छोड़कर जाना पड़ा। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी रालपल्ली जगत साइ ने की। जिले के बरहनी ब्लॉक क्षेत्र के सिकठा गांव निवासी किसान रतन कुमार सिंह ने खाद की समस्या को प्रमुखता से उठाया और इस पर किसानों की पीड़ा उन्होंने सीडीओ को बताई।

खाद की समस्या के सवाल पर जवाब देते एपीओ
रतन कुमार सिंह ने बताया कि सिर्फ पांच बोरी यूरिया किसानों को दी जा रही है। सभी किसान यहाँ समिति से जुड़े हैं, जबकि साल भर वे समिति को पैसे भी देते हैं, जिन पर उन्हें कोई ब्याज भी नहीं मिलता। लेकिन उन्हें खाद की अत्यधिक आवश्यकता है, बावजूद इसके उन्हें सिर्फ पांच बोरी ही खाद दी जा रही है और कहा जा रहा है कि बाजार से खाद खरीदें। सोसाइटी पर उन लोगों की सुनवाई भी नहीं हो रही है, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है। धान के कटोरे में खेती का समय है, और अगर उन्हें खाद नहीं मिलेगा तो उनकी खेती पिछड़ जाएगी और उत्पादन भी कम हो जाएगा।
विज्ञापन

किसान दिवस में सीडीओ को किसानों की समस्या बताते किसान रतन सिंह
वहीं किसान वरिष्ठ किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव ने बरहनी ब्लॉक क्षेत्र में पंप कैनालों के मरम्मत में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, साथ ही खेती के समय किसानों को समय पर यूरिया खाद न मिलने और बिजली कटौती की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। इस दौरान वरिष्ठ किसान मुन्ना सिंह ने भी किसानों की समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। हालांकि बिजली विभाग के एक्सीडेंट और एपीओ के जवाब से किसान संतुष्ट नहीं दिखे, जिसके कारण जमकर हंगामा भी हुआ। किसान रतन कुमार सिंह ने जिला मुख्य विकास अधिकारी के सामने किसानों की समस्याओं को लेकर चेतावनी तक दे दी कि अगर सरकारी अमला बिजली, पानी और उर्वरक खाद समय पर उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, तो हम किसानों को बोल दें कि हम खेती करना बंद कर दें। क्योंकि धन के कटोरे के नाम से पहचाने जाने वाले चंदौली जनपद में किसानों को समय पर न सिंचाई के लिए पानी मिल पा रहा है।

किसान दिवस में सीडीओ को बिजली विभाग की कारस्तानी बताते किसान मुन्ना सिंह
वहीं किसानों के आक्रोश को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी राल पल्ली जगत साइ ने कहा कि किसान आक्रोशित न हों, कानून को अपने हाथ में न लें। जिला प्रशासन उनके साथ है। मैं खुद और डीएम साहब लगातार किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से देख रहे हैं और उनके निराकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अगर किसी विभाग से कोई शिकायत है, तो किसान सीधे मुझे या जिलाधिकारी से कह सकते हैं और उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। केंद्र और प्रदेश की सरकार तथा जिला प्रशासन किसानों के साथ खड़े हैं और उनकी हर समस्या का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। जहाँ तक बात पंप कैनाल के मरम्मत में भ्रष्टाचार की है, तो इसके लिए जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी।