मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news there was a stir due to the breaking of the spring of the sleeper coach of the express train

Chandauli News: एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच का स्प्रिंग टूटने से मचा हड़कंप.

कोच बदलने की कार्रवाई में समय लगने के कारण ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना हो सकी। ट्रेन के लंबे समय तक खड़े रहने से यात्रियों में नाराजगी भी देखने को मिली। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही।

chandauli

7:11 PM, Dec 17, 2025

Share:

Chandauli News: एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच का स्प्रिंग टूटने से मचा हड़कंप.
logo

एआई तस्वीर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू डीडीयू नगर.  

चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब अप दिशा में जा रही गोड्डा–दोराई एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच का स्प्रिंग टूटा हुआ पाया गया। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही जांच के दौरान विभागीय कर्मचारियों की नजर स्लीपर कोच के चक्के में लगे टूटे स्प्रिंग पर पड़ी, जिसके बाद रेल प्रशासन सतर्क हो गया।

Img

एआई तस्वीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के गोड्डा से दोराई जाने वाली गोड्डा–दोराई एक्सप्रेस मंगलवार की देर शाम डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही रेलकर्मी कोचों की नियमित जांच में जुट गए। इसी दौरान एस-6 स्लीपर कोच के पहिये में लगा स्प्रिंग टूटा देख कर्मचारी हैरान रह गए। मामले की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित स्लीपर कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया और उसकी जगह इकोनॉमी एसी कोच लगाया गया। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित रूप से नए कोच में शिफ्ट कराया गया। कोच बदलने की प्रक्रिया के दौरान किसी अनहोनी की आशंका से यात्री परेशान नजर आए, हालांकि कोच बदले जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

Img

कोच बदलने की कार्रवाई में समय लगने के कारण ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से आगे के लिए रवाना हो सकी। ट्रेन के लंबे समय तक खड़े रहने से यात्रियों में नाराजगी भी देखने को मिली। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.