Chandauli News: दवा कारोबारी का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम.
"मंगलवार की रात रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे अपने मेडिकल स्टोर को बंदकर घर जाने के लिए अपनी स्कूटी निकाल रहे थे। उसी दौरान पहुंचे बदमाशों ने सिर में गोली मार दी"
chandauli
5:44 PM, Nov 19, 2025
Share:


अपनी मां और छोटे भाई के साथ फाइल फोटो में मृतक दवा व्यवसाई रोहिताश पाल
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के धर्मशाला मोड़ के समीप जीटी रोड स्थित पॉपुलर मेडिकल स्टोर के मालिक रोहिताश पाल का शव बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मुगलसराय के रवि नगर स्थित आवास पहुंचा। शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिलाओं के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
सैकड़ो की संख्या में नगर के गड़मान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के लोग मृतक दवा व्यवसाई के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। दवा व्यवसाई रोहीतास पाल की नृशन्स हत्या से सभी की आंखें नम थी। सभी लोग दवा व्यवसाई की हत्या को लेकर आहत दिखे। धार्मिक रीति रिवाज से मृतक के घर की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकरण का घाट ले जाया गया। अंतिम यात्रा में भी सैकड़ो लोग शामिल हुए।
विज्ञापन
गौरतलब है कि मंगलवार की रात रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे अपने मेडिकल स्टोर को बंदकर घर जाने के लिए अपनी स्कूटी निकाल रहे थे। उसी दौरान पहुंचे बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। उन्हें आननफानन में हाईवे स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
