Chandauli News: बंद पड़े मकान में चोरों ने की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस.
"सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है"
chandauli
8:19 PM, Dec 14, 2025
Share:


चोरों द्वारा तोड़ा गया अलमारी बिखेरा गया सामान
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे कीमती सामान को इत्मीनान से खंगाला और सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य बहुमूल्य वस्तुएं लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार विगत शुक्रवार से घर पर मौजूद नहीं था। इसी दौरान सुनसान मकान पाकर चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश कर आलमारी व अन्य बक्सों को पूरी तरह खंगाल डाला। चोर नथिया, मांग टीका, पायल, अंगूठी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।
विज्ञापन
तीन दिनों बाद जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने मकान का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर प्रवेश करते ही बिखरा सामान देखकर वे अवाक रह गए। इसके बाद तत्काल घटना की सूचना सैयदराजा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।
