मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news three shikshamitras found missing during bsa inspection in two schools of sadar block bsa issued show cause notice

Chandauli News: बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले सदर ब्लॉक के दो विद्यालयों में तीन शिक्षामित्र, बीएसए ने जारी किया कारण बताओ नोटिस.

"बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए"

chandauli

8:20 PM, Nov 8, 2025

Share:

Chandauli News: बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले सदर ब्लॉक के दो विद्यालयों में तीन शिक्षामित्र, बीएसए ने जारी किया कारण बताओ नोटिस.
logo

बच्चों के साथ मिड डे मील खाते बीएसए सचिन कुमार

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सदर ब्लॉक के तीन प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में शिक्षकों और शिक्षामित्रों की हाजिरी पूर्ण पाई गई। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक रही। बीएसए ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से शैक्षिक प्रश्न किए और शिक्षकों को बेहतर पठन-पाठन के निर्देश दिए।

Img

बीएसए सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माधवपुर पहुंचे। जहां शिक्षामित्र उषा देवी हाजिरी पंजिका में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित मिलीं। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे अस्वस्थता के कारण दवा लेने गई थीं। अन्य सभी शिक्षक/शिक्षामित्र उपस्थित थे और मध्याह्न भोजन बन रहा था।  

वहीं सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रथम में शिक्षामित्र संतोष कुमार सिंह व रीना देवी उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित थे। जबकि अन्य शिक्षक उपस्थित थे और बच्चे मध्याह्न भोजन ग्रहण कर रहे थे। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता मानक अनुरूप पाई गई।

Img

बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जबकि शिक्षामित्र उषा देवी, संतोष कुमार सिंह एवं श्रीमती रीना देवी को बीएसए ने तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.