मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news three youths who are fond of keeping it asleep to make bhakal arrested one pistol two pistols and live cartridges recovered

Chandauli News: भौकाल बनाने के लिए असलहा रखने के शौकीन तीन युवक गिरफ्तार, एक पिस्टल, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद.

"बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि ये तीनों लंबे समय से असलहा लेकर घूम रहे थे। तीनों युवकों ने कबूल किया कि वे ये हथियार अपराध के लिए नहीं बल्कि शौक और धाक जमाने के लिए रखते थे। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उनका एक और साथी बबलू पुत्र मुन्‍ना निवासी कैथी के पास भी अवैध असलहा मौजूद है"

chandauli

3:53 PM, Oct 3, 2025

Share:

Chandauli News: भौकाल बनाने के लिए असलहा रखने के शौकीन तीन युवक गिरफ्तार, एक पिस्टल, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। जिले में अवैध असलहा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बलुआ पुलिस को बुधवार की दोपहर बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने सैदपुर गंगा पुल, ग्राम तिरगांवा के पास घेराबंदी कर तीन युवकों को धर दबोचा। उनके कब्जे से दो तमंचा, एक देशी पिस्टल, जिंदा और ब्लैंक कारतूस तथा तीन एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर संदिग्धों की तलाशी में थाना बलुआ प्रभारी अतुल कुमार के नेतृत्व में बुधवार को करीब 3:55 बजे सैदपुर गंगा पुल के समीप संदिग्धों की तलाशी के दौरान तीनों आरोपी दबोच लिए गए।

Img

गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान दवे त्यागी (24 वर्ष) पुत्र रामनिवासी, निवासी बलुआ; अनुराग सिंह उर्फ पप्पु (22 वर्ष) पुत्र हनुमान सिंह, निवासी कैथी; सतीश उर्फ सोनू (21 वर्ष) पुत्र अरविंद यादव, निवासी भगवानपुर के रूप में हुई। बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि ये तीनों लंबे समय से असलहा लेकर घूम रहे थे। इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 247/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि ये हथियार उन्हें भुरानी उर्फ दुर्गावती, निवासी कानपुर (वर्तमान निवासी बिहार) ने उपलब्ध कराए थे।

विज्ञापन

Img

साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उनका एक और साथी बबलू पुत्र मुन्‍ना निवासी कैथी के पास भी अवैध असलहा मौजूद है। तीनों युवकों ने कबूल किया कि वे ये हथियार अपराध के लिए नहीं बल्कि शौक और धाक जमाने के लिए रखते थे। इस सफलता में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्र (चौकी प्रभारी मोहरगंज), उपनिरीक्षक अमित सिंह (चौकी प्रभारी मारूफपुर), उपनिरीक्षक जमीरुद्दीन खान समेत पुलिस बल के जवानों की अहम भूमिका रही।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.