मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news traders caught two fake food security officers recovering from shopkeepers

Chandauli News: दुकानदारों से वसूली कर रहे दो फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को व्यापारियों ने पकड़ा.

"बुधवार को दो व्यक्ति रजिस्टर लेकर बबुरी कस्बे की कई दुकानों पर पहुंचे। खुद को खाद्य सुरक्षा विभाग का अधिकारी बताते हुए उन्होंने दुकानदारों को धमकाना शुरू कर दिया। बिना लाइसेंस व्यापार करने को गैरकानूनी बताते हुए लाइसेंस बनवाने के नाम पर कई दुकानदारों से पैसे ऐंठ लिए। जब वे कस्बे की अन्य दुकानों पर पहुंचे तो कुछ व्यापारियों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ"

chandauli

8:04 PM, Sep 17, 2025

Share:

Chandauli News: दुकानदारों से वसूली कर रहे दो फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को व्यापारियों ने पकड़ा.
logo

व्यापारियों द्वारा पकड़ा गया फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी. 

चंदौली। बबुरी कस्बे में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर दुकानदारों से वसूली कर रहे दो फर्जी लोग रंगे हाथ पकड़ लिए गए। बनौली चट्टी से शुरू हुई वसूली की यह कहानी व्यापार मंडल की सजगता से बेनकाब हुई। बुधवार को दो व्यक्ति रजिस्टर लेकर कस्बे की कई दुकानों पर पहुंचे। खुद को खाद्य सुरक्षा विभाग का अधिकारी बताते हुए उन्होंने दुकानदारों को धमकाना शुरू कर दिया। बिना लाइसेंस व्यापार करने को गैरकानूनी बताते हुए लाइसेंस बनवाने के नाम पर कई दुकानदारों से पैसे ऐंठ लिए। इसके बाद जब वे कस्बे की अन्य दुकानों पर पहुंचे तो कुछ व्यापारियों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ। जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल बबुरी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों से पूछताछ शुरू की।

Img

व्यापारियों द्वारा पकड़ा गया फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी

विज्ञापन

पूछताछ में पूरा राजफाश हो गया। दुकानदारों ने उनके हाथ से रजिस्टर भी छीन लिया, जिसमें वसूली की रकम और दुकानदारों का विवरण दर्ज था। पकड़े गए दोनों बाप-बेटे बताए जा रहे हैं, जो लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह ठगी करते आ रहे थे। पोल खुलने पर व्यापारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दोनों को घेर लिया। घबराए ठग हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे और माफी मांगने लगे। हालांकि मौके का फायदा उठाकर दोनों वहां से फरार हो गए। घटना के बाद कस्बे और आसपास के दुकानदारों में गहरा आक्रोश है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि छोटे व्यापारियों को ठगने और प्रताड़ित करने वाली ऐसी घटनाओं पर कड़ा शिकंजा कसना जरूरी है। यदि समय रहते ऐसे फर्जी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी वर्ग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.