Chandauli News: हाइवे के किनारे दुकान में घुसी ट्रक, चाय पी रहे दो लोगों के मौके पर मौत
"साल के आखिरी दिन हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके"
chandauli
11:15 PM, Dec 31, 2025
Share:


ट्रक के दुकान में घुसने से क्षतिग्रस्त हुई चाय की दुकान
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। वर्ष 2025 के अंतिम दिन सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 19 पर बगहीं कुम्भापुर गांव के समीप हाईवे किनारे स्थित एक चाय की दुकान में अनियंत्रित ट्रक घुस गया, जिससे चाय पी रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोज़ की तरह हाईवे किनारे स्थित चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे दुकान में जा घुसा। ट्रक की टक्कर से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। चाय दुकानदार समेत कई लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में से एक की पहचान शैलेन्द्र के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक अन्य ट्रकों के चालक और खलासी थे तथा हरियाणा के निवासी थे। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक चालक नशे की हालत में था और वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। साल के आखिरी दिन हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
