मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news truck rammed into a shop on the side of the highway two people drinking tea died on the spot

Chandauli News: हाइवे के किनारे दुकान में घुसी ट्रक, चाय पी रहे दो लोगों के मौके पर मौत

"साल के आखिरी दिन हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके"

chandauli

11:15 PM, Dec 31, 2025

Share:

Chandauli News: हाइवे के किनारे दुकान में घुसी ट्रक, चाय पी रहे दो लोगों के मौके पर मौत
logo

ट्रक के दुकान में घुसने से क्षतिग्रस्त हुई चाय की दुकान

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। वर्ष 2025 के अंतिम दिन सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 19 पर बगहीं कुम्भापुर गांव के समीप हाईवे किनारे स्थित एक चाय की दुकान में अनियंत्रित ट्रक घुस गया, जिससे चाय पी रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

Img

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोज़ की तरह हाईवे किनारे स्थित चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे दुकान में जा घुसा। ट्रक की टक्कर से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। चाय दुकानदार समेत कई लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में से एक की पहचान शैलेन्द्र के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक अन्य ट्रकों के चालक और खलासी थे तथा हरियाणा के निवासी थे। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक चालक नशे की हालत में था और वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। 

Img

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। साल के आखिरी दिन हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.