Chandauli News: मंडलीय लोको अस्पताल में तालाब में तब्दील, घुसा बरसात का पानी.
"मरीज इरशाद अंसारी के परिजन ने बताया कि अस्पताल में पानी भरने से मरीजों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी ने अस्पताल की स्थिति का जायजा नहीं लिया है"
chandauli
10:28 AM, Oct 5, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मंडलीय लोको अस्पताल परिसर में बारिश का पानी से भर जाने से मरीजों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में पानी भर जाने के कारण बूढ़े-बुजुर्गों और मरीजों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है।

लोगों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। अनवरत बारिश के कारण अस्पताल में पानी भर गया। नालियों का गंदा पानी भी अस्पताल परिसर में घुस रहा है। जिससे संक्रमण रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है।
विज्ञापन

इरशाद अंसारी नामक एक मरीज का परिजन ने बताया कि अस्पताल में पानी भरने से मरीजों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी ने अस्पताल की स्थिति का जायजा नहीं लिया है।