मुख्य खबरें/न्यूज़/mirzapur news the video of drinking alcohol of pradhan shikshamitra former head and two youths went viral in the village secretariat

Mirzapur News: ग्राम सचिवालय में प्रधान, शिक्षामित्र, पूर्व प्रधान और दो युवकों का शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल.

"इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सरकारी भवन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की जांच कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा"

chandauli

7:35 PM, Sep 9, 2025

Share:

Mirzapur News: ग्राम सचिवालय में प्रधान, शिक्षामित्र, पूर्व प्रधान और दो युवकों का शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: मयंक जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर.

मिर्ज़ापुर। विकासखण्ड पटेहरा कला के हिनौता गांव स्थित ग्राम सचिवालय में प्रधान, पूर्व प्रधान, शिक्षामित्र और दो नवयुवकों का शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पूर्वांचल भास्कर पुष्टि नहीं करता, लेकिन इसमें फिल्मी गानों पर ग्राम सचिवालय में कतार में कुर्सी पर बैठे सभी जनप्रतिनिधि शराब की चुस्की लेते दिख रहे हैं। वहीं, शिक्षामित्र हाथों में शराब की गिलास और पानी की बोतल रखकर नागिन धुन पर नृत्य करते नजर आ रहे हैं। शिक्षामित्र सर के ऊपर रुमाल रखकर नागिन डांस पर जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं, जबकि बगल में बैठे पूर्व प्रधान सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सचिवालय गांव के विकास और आम बैठकों के लिए बनाया गया है, लेकिन जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी इसे मौज-मस्ती का अड्डा बना चुके हैं, जो सरकारी नियमों की धज्जियाँ उड़ाता है और ग्राम सचिवालय की गरिमा को ठेस पहुँचाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी, तो ग्राम सचिवालय की साख धूमिल होती जाएगी। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सरकारी भवन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की जांच कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.