मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news two bighas of standing paddy crop and four bighas of straw were burnt to ashes in the fire that broke out due to unknown reasons

Chandauli News: अज्ञात कारणों से लगी आग में दो बीघा धान की खड़ी फसल व चार बीघा पुवाल जलकर राख.

"पीड़ित किसान योगेंद्र चौबे ने बताया कि धान की फसल कटाई के लिए पूरी तरह तैयार थी और इससे परिवार की सालभर की जरूरतें पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन अचानक लगी आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया। इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है"

chandauli

7:41 PM, Dec 14, 2025

Share:

Chandauli News: अज्ञात कारणों से लगी आग में दो बीघा धान की खड़ी फसल व चार बीघा पुवाल जलकर राख.
logo

धू धू कर जलता धान की फसल

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। शहाबगंज विकासखंड के तियरी गांव में शनिवार की देर सायं अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक किसान की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया। आग की चपेट में आकर किसान योगेंद्र चौबे की लगभग दो बीघा खड़ी धान की फसल तथा खलिहान में रखा करीब चार बीघा का पुवाल जलकर पूरी तरह राख हो गया।

Img

आग की लपटें उठती देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पंपसेट, बाल्टी व अन्य संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद काफी देर में आग पर काबू पाया जा सका, अन्यथा आग आसपास के खेतों तक फैलकर और भी बड़ा नुकसान कर सकती थी।

पीड़ित किसान योगेंद्र चौबे ने बताया कि धान की फसल कटाई के लिए पूरी तरह तैयार थी और इससे परिवार की सालभर की जरूरतें पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन अचानक लगी आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया। इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है।

Img

घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कराने तथा पीड़ित किसान को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.