Chandauli News: खड़े वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले पकड़े गए दो नाबालिग चोर.
"सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए दोनों नाबालिग बेहद शातिर किस्म के चोर हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया है। साथ ही पुलिस इनके अन्य साथियों और चोरी का माल खरीदने वालों की तलाश कर रही है"
chandauli
8:45 PM, Dec 2, 2025
Share:


सकलडीहा में खड़े वाहनों की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने खड़ी वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों नाबालिग विभिन्न गांवों और कस्बों में जाकर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ियों से बैटरी उड़ा देते थे। बता दें कि सकलडीहा क्षेत्र में लगातार साइकिल और बैटरी चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सघन तिराहा पुलिया के पास से दो संदिग्ध नाबालिगों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान दोनों के पास से आधा दर्जन चोरी की बैटरियां बरामद हुईं।
विज्ञापन
सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए दोनों नाबालिग बेहद शातिर किस्म के चोर हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया है। साथ ही पुलिस इनके अन्य साथियों और चोरी का माल खरीदने वालों की तलाश कर रही है। कोतवाल ने स्पष्ट किया कि चोरी का सामान खरीदने वाले भी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। गिरफ्तारी टीम में सकलडीहा कस्बा प्रभारी वरुणेंद्र राय, सुजीत, रोहित और प्रश्विन दूबे शामिल रहे।
