Chandauli News: तेलंगाना में सड़क हादसे में सलेमपुर गांव के दो युवकों की मौत, गांव में छाया मातम.
"इस संबंध में सकलडीहा कोतवाल दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तेलंगाना पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। परिजनों को घटना स्थल और संबंधित थाने की पूरी जानकारी दे दी गई है"
chandauli
8:04 PM, Dec 17, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के दो युवकों की तेलंगाना राज्य में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव के प्रदुम (26 वर्ष) पुत्र महेंद्र राम और रविंद्र (31 वर्ष) पुत्र फत्तेहराम सहित आधा दर्जन से अधिक युवक तेलंगाना के नारायणपेट जनपद के केमखथल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। बुधवार सुबह प्रदुम और रविंद्र घर आने के लिए फैक्ट्री से टेम्पू द्वारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पू को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेम्पू चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर पहुंची तेलंगाना पुलिस ने मृतकों के आधार कार्ड व मोबाइल फोन के जरिए सकलडीहा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पहुंचे परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजन और गांव के कई लोग घटना की जानकारी लेने के बाद तेलंगाना के लिए रवाना हो गए। इस घटना से सलेमपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। घरों में चूल्हे नहीं जले और हर आंख नम दिखी। वहीं, कोतवाली पर भी शोक का माहौल रहा।
इस संबंध में सकलडीहा कोतवाल दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तेलंगाना पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। परिजनों को घटना स्थल और संबंधित थाने की पूरी जानकारी दे दी गई है।
