मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news uchchagiri worth rs 3 lakh taken from car in broad daylight entire incident captured in cctv camera

Chandauli News: दिनदहाड़े कार से हुई 3 लाख की उच्चकागिरी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में

"इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज भी खंघाला जा रहा है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा"

chandauli

8:37 PM, Dec 3, 2025

Share:

news-img
logo

दाहिनी तरफ हाथ के नीचे बैग के दबाकर ले जाता उचक्का

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर बगीचा मार्ग पर बुधवार दोपहर एक बड़ी उचक्कागिरी की घटना सामने आई। गोदाम के बाहर खड़ी वैन्यू कार से व्यापारी का तीन लाख रुपये नकद व अहम दस्तावेज से भरा बैग दो उचक्के उड़ा ले गए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित व्यापारी ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Img

जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के महमूरगंज स्थित कृष्णा अपार्टमेंट निवासी व्यापारी प्रवीण गुप्ता, मां विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के संचालक हैं। उनका पड़ाव चौराहे के पास पुराने जूट के बोरे का कारखाना व गोदाम है, जबकि कुंडाखुर्द चौराहे के पास प्लास्टिक बोरे की छपाई का फैक्ट्री संचालित होता है। बुधवार को वह तीन लाख रुपये जमा करने के लिए अपने फ्लैट से वैन्यू कार में निकलकर जलीलपुर स्थित गोदाम पहुंचे थे।

Img

बताया जाता है कि गाड़ी गेट के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान दो उचक्के वहां पहुंचे और कार में बैठे ड्राइवर विशाल मोदनवाल को पैसे गिरने की बात कहकर बाहर ले गए। ड्राइवर जैसे ही गाड़ी से उतरा, उचक्कों में से एक ने पीछे का गेट खोलकर सीट पर रखा बैग चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। बैग में तीन लाख रुपये नकद, बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, फैक्ट्री के आवश्यक दस्तावेज व कर्मचारियों के दैनिक लेखाजोखा की कॉपी थी।

विज्ञापन

Img

व्यापारी प्रवीण गुप्ता जब आगे अपनी फैक्ट्री पहुंचे तो बैग नहीं मिला। संदेह होने पर वह तुरंत जलीलपुर गोदाम लौटे और कर्मचारियों से पूछताछ की। बैग न मिलने पर उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी और जलीलपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी।

Img

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों में क्षेत्र में यह तीसरी उचक्कागिरी और टप्पेबाजी की घटना है, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.