Chandauli News: दिनदहाड़े कार से हुई 3 लाख की उच्चकागिरी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में
"इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज भी खंघाला जा रहा है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा"
chandauli
8:37 PM, Dec 3, 2025
Share:


दाहिनी तरफ हाथ के नीचे बैग के दबाकर ले जाता उचक्का
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर बगीचा मार्ग पर बुधवार दोपहर एक बड़ी उचक्कागिरी की घटना सामने आई। गोदाम के बाहर खड़ी वैन्यू कार से व्यापारी का तीन लाख रुपये नकद व अहम दस्तावेज से भरा बैग दो उचक्के उड़ा ले गए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित व्यापारी ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के महमूरगंज स्थित कृष्णा अपार्टमेंट निवासी व्यापारी प्रवीण गुप्ता, मां विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के संचालक हैं। उनका पड़ाव चौराहे के पास पुराने जूट के बोरे का कारखाना व गोदाम है, जबकि कुंडाखुर्द चौराहे के पास प्लास्टिक बोरे की छपाई का फैक्ट्री संचालित होता है। बुधवार को वह तीन लाख रुपये जमा करने के लिए अपने फ्लैट से वैन्यू कार में निकलकर जलीलपुर स्थित गोदाम पहुंचे थे।
बताया जाता है कि गाड़ी गेट के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान दो उचक्के वहां पहुंचे और कार में बैठे ड्राइवर विशाल मोदनवाल को पैसे गिरने की बात कहकर बाहर ले गए। ड्राइवर जैसे ही गाड़ी से उतरा, उचक्कों में से एक ने पीछे का गेट खोलकर सीट पर रखा बैग चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। बैग में तीन लाख रुपये नकद, बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, फैक्ट्री के आवश्यक दस्तावेज व कर्मचारियों के दैनिक लेखाजोखा की कॉपी थी।
विज्ञापन
व्यापारी प्रवीण गुप्ता जब आगे अपनी फैक्ट्री पहुंचे तो बैग नहीं मिला। संदेह होने पर वह तुरंत जलीलपुर गोदाम लौटे और कर्मचारियों से पूछताछ की। बैग न मिलने पर उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी और जलीलपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों में क्षेत्र में यह तीसरी उचक्कागिरी और टप्पेबाजी की घटना है, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
