Chandauli News:असिस्टेंट प्रोफेसर के डिजाइन को ब्रिटेन की संस्था ने किया पेटेंट किया
प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि पेटेंट किसी नए आविष्कार के लिए उस आविष्कारक को दिया जाने वाला एक कानूनी अधिकार है। उन्होंने कहा कि पेटेंट के द्वारा नवाचार को बढ़ावा मिलता है। इससे महाविद्यालय में प्रतिस्पर्धी माहौल बनेगा। प्राचार्य प्रो. उदयन ने कहा कि डा. संदीप की उपलब्धि महाविद्यालय और समस्त चंदौली जनपद के लिए गौरव का विषय है। इनके द्वारा किया गया कार्य अन्य प्राध्यापकों को भी प्रेरित करेगा
chandauli
8:23 AM, Sep 21, 2025
Share:


असिस्टेंट प्रोफेसर की सफलता पर सम्मानित करता महाविद्यालय परिवार
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के असि प्रोफेसर डा. संदीप कुमार जायसवाल एवं अन्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा बनाए गए डिज़ाइन को ब्रिटेन की संस्था ने पेटेंट किया है। महाविद्यालय के प्राध्यापक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल बनाने की टीम में शामिल रहे। यह एक एआई संचालित कंप्यूटर उपकरण है, जिसे छात्रों की सहभागिता और शैक्षणिक प्रदर्शन की निगरानी, विश्लेषण और उसे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही, यह उपकरण शैक्षणिक मानकों जैसे कार्य पर बिताया गया समय, क्विज़ स्कोर और शिक्षण सामग्री के साथ बातचीत के पैटर्न को भी ट्रैक करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो. उदयन और महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने डा. संदीप को सम्मानित किया। इस दौरान प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि पेटेंट किसी नए आविष्कार के लिए उस आविष्कारक को दिया जाने वाला एक कानूनी अधिकार है। उन्होंने कहा कि पेटेंट के द्वारा नवाचार को बढ़ावा मिलता है। इससे महाविद्यालय में प्रतिस्पर्धी माहौल बनेगा। प्राचार्य प्रो. उदयन ने कहा कि डा. संदीप की उपलब्धि महाविद्यालय और समस्त चंदौली जनपद के लिए गौरव का विषय है। इनके द्वारा किया गया कार्य अन्य प्राध्यापकों को भी प्रेरित करेगा। वे भी कुछ रचनात्मक कार्य करें जिससे कि उनकी समाज में अलग पहचान मिले और वे अन्य विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल बनें। इस अवसर पर प्रो. धनंजय, श्री व्रजेश, डा. दीपक, श्री धर्मेंद्र, डा. मनोज, डा. प्रजापति, डा. अरविंद, डा. पंकज आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन