मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news ultimately the lover lost the battle of life the girlfriend has already died after consuming poison

Chandauli News: अंततः जिंदगी की जंग हार गया प्रेमी, जहर खाने के बाद प्रेमिका की पहले ही हो चुकी है मौत.

"चकिया प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि घटनास्थल से चूहा मारने वाली जहर का रैपर बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है"

chandauli

10:41 PM, Nov 13, 2025

Share:

Chandauli News: अंततः जिंदगी की जंग हार गया प्रेमी, जहर खाने के बाद प्रेमिका की पहले ही हो चुकी है मौत.
logo

मृतक राज सोनकर कि फ़ाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के दिरेहू गांव के समीप स्थित पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह अचेतावस्था में मिले प्रेमी युगल में पहले युवती की फिर कुछ घंटे बाद युवक की भी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Img

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुबह के वक्त फौज में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवक दौड़ लगाने के लिए पहाड़ी के ऊपर गए थे। वहां उन्होंने एक युवक और युवती को अचेतावस्था में पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भेजवाया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पहले युवती की मौत हो गई, फिर कुछ घंटे बाद युवक की भी मौत हो गई।

मृतका की पहचान नगर के एक मोहल्ले की 16 वर्षीय युवती के रूप में हुई, जबकि मृत युवक की पहचान दिरेहू गांव निवासी राज सोनकर (19 वर्ष) के रूप में की गई। राज सोनकर पर पूर्व में उक्त युवती को भगाने का आरोप था, जिसके लिए वह पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भी जा चुका था। नौ महीने पहले ही वह जेल से छूटकर घर आया था।

Img

चकिया प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि घटनास्थल से चूहा मारने वाली जहर का रैपर बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.