Chandauli News: अंततः जिंदगी की जंग हार गया प्रेमी, जहर खाने के बाद प्रेमिका की पहले ही हो चुकी है मौत.
"चकिया प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि घटनास्थल से चूहा मारने वाली जहर का रैपर बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है"
chandauli
10:41 PM, Nov 13, 2025
Share:


मृतक राज सोनकर कि फ़ाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के दिरेहू गांव के समीप स्थित पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह अचेतावस्था में मिले प्रेमी युगल में पहले युवती की फिर कुछ घंटे बाद युवक की भी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुबह के वक्त फौज में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवक दौड़ लगाने के लिए पहाड़ी के ऊपर गए थे। वहां उन्होंने एक युवक और युवती को अचेतावस्था में पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भेजवाया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पहले युवती की मौत हो गई, फिर कुछ घंटे बाद युवक की भी मौत हो गई।
विज्ञापन
मृतका की पहचान नगर के एक मोहल्ले की 16 वर्षीय युवती के रूप में हुई, जबकि मृत युवक की पहचान दिरेहू गांव निवासी राज सोनकर (19 वर्ष) के रूप में की गई। राज सोनकर पर पूर्व में उक्त युवती को भगाने का आरोप था, जिसके लिए वह पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भी जा चुका था। नौ महीने पहले ही वह जेल से छूटकर घर आया था।
चकिया प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि घटनास्थल से चूहा मारने वाली जहर का रैपर बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
