Chandauli News: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर.
"मुग़लसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि वाहन और बाइक के चालक की स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारण इलाके में घंटों यातायात बाधित रहा"
chandauli
5:11 PM, Oct 23, 2025
Share:


बाइक सवार को टक्कर मारकर रिंग रोड के गिरी झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव के पास गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वाहन नाले में जा गिरा। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो पर झारखंड का नंबर था।
जो वाराणसी से चंदौली की ओर जा रही थी। घटना की सूचना पर मुगलसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नाले से बाहर निकालने के प्रयास में जुटी रही। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रिंग रोड पर कई बार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो चुके हैं।
विज्ञापन
सड़क पर सुरक्षा उपायों की कमी हादसों का बड़ा कारण बन गई है। इस बाबत कोतवाल पुलिस ने बताया कि वाहन और बाइक के चालक की स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारण इलाके में घंटों यातायात बाधित रहा।
