Chandauli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 46 जोड़ों ने लिए सात फेरे, विधायक और प्रमुख ने दिया आशीर्वाद.
"सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा प्रदेश सरकार की यह जनकल्याणकारी योजना गरीब एवं वंचित परिवारों को आर्थिक सहारा देने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित की जाती है"
chandauli
9:56 PM, Dec 12, 2025
Share:


धानापुर ब्लाक में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर वधु को आशीर्वाद देते सैयद राजा विधायक सुशील सिंह धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धानापुर विकासखंड परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 46 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। समारोह ब्लॉक परिसर में गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया।
धानापुर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार की देखरेख में सभी जोड़ों के दस्तावेजों का सत्यापन एक सप्ताह पूर्व ही पूरा कर लिया गया था। एडीओ समाज कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि लाभार्थियों का चयन पूर्णतः पारदर्शी और व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत किया गया।
योजना के अंतर्गत सरकार प्रत्येक कन्या के बैंक खाते में 60,000 रुपये की धनराशि भेजती है। इसके साथ ही 25,000 रुपये मूल्य का विवाह सामग्री पैकेज उपलब्ध कराया जाता है तथा 15,000 रुपये शादी के आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। इस प्रकार प्रति कन्या कुल 1 लाख रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है।
विज्ञापन
प्रदेश सरकार की यह जनकल्याणकारी योजना गरीब एवं वंचित परिवारों को आर्थिक सहारा देने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित की जाती है। धानापुर ब्लॉक क्षेत्र से कुल 50 बेटियों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें जांच के बाद 47 पात्र पाई गईं और इनमें से 46 जोड़ों ने विवाह समारोह में भाग लिया।
समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उपस्थित प्रमुख लोगों में ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, विधायक सुशील सिंह, विनोद बिंद, रामजी कुशवाहा, सुरेश प्रधान, सत्यवान मौर्य (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), राणा सिंह, अरुण जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, चंद्रभान कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
