मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news under the chief minister s mass marriage scheme 46 couples took seven rounds the mla and the chief gave blessings

Chandauli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 46 जोड़ों ने लिए सात फेरे, विधायक और प्रमुख ने दिया आशीर्वाद.

"सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा प्रदेश सरकार की यह जनकल्याणकारी योजना गरीब एवं वंचित परिवारों को आर्थिक सहारा देने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित की जाती है"

chandauli

9:56 PM, Dec 12, 2025

Share:

Chandauli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 46 जोड़ों ने लिए सात फेरे, विधायक और प्रमुख ने दिया आशीर्वाद.
logo

धानापुर ब्लाक में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर वधु को आशीर्वाद देते सैयद राजा विधायक सुशील सिंह धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.  

चंदौली। धानापुर विकासखंड परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 46 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। समारोह ब्लॉक परिसर में गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया।

Img

धानापुर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार की देखरेख में सभी जोड़ों के दस्तावेजों का सत्यापन एक सप्ताह पूर्व ही पूरा कर लिया गया था। एडीओ समाज कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि लाभार्थियों का चयन पूर्णतः पारदर्शी और व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत किया गया।

Img

योजना के अंतर्गत सरकार प्रत्येक कन्या के बैंक खाते में 60,000 रुपये की धनराशि भेजती है। इसके साथ ही 25,000 रुपये मूल्य का विवाह सामग्री पैकेज उपलब्ध कराया जाता है तथा 15,000 रुपये शादी के आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। इस प्रकार प्रति कन्या कुल 1 लाख रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है।

विज्ञापन

Img

प्रदेश सरकार की यह जनकल्याणकारी योजना गरीब एवं वंचित परिवारों को आर्थिक सहारा देने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित की जाती है। धानापुर ब्लॉक क्षेत्र से कुल 50 बेटियों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें जांच के बाद 47 पात्र पाई गईं और इनमें से 46 जोड़ों ने विवाह समारोह में भाग लिया।

Img

समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उपस्थित प्रमुख लोगों में ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, विधायक सुशील सिंह, विनोद बिंद, रामजी कुशवाहा, सुरेश प्रधान, सत्यवान मौर्य (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), राणा सिंह, अरुण जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, चंद्रभान कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.