Chandauli News: एसपी आफिस में तैनात यूपी पुलिस के जवान को बिहार के नालंदा में बदमाशों ने घेरकर मारी गोली, हालत खतरे से बाहर है.
"यूपी पुलिस के जवान वेद प्रताप की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वेद प्रताप ने बताया कि शुक्रवार को जिन्होंने हमला किया था, उन्हीं लोगों ने शनिवार को दोबारा हमला किया। बदमाशों ने पहले उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी को नुकसान पहुंचाया और फिर अगले दिन जान से मारने की मंशा से दोबारा हमला कर दिया। घटना से यूपी के परिवार में दहशत का माहौल है"
chandauli
8:24 PM, Sep 21, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी के साथ बिहार के नालंदा जिले में शनिवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई। नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में यूपी पुलिस के जवान पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और गोली मार दी। यूपी पुलिस के घायल जवान का नाम वेद प्रताप कुमार है। घायल जवान वर्तमान में चंदौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात हैं। यूपी पुलिस के जवान पर हुए जानलेवा हमले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामूली विवाद में हुई यह घटना बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम यूपी पुलिस का जवान वेद प्रताप अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से बिहारशरीफ से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में एक बाइक खड़ी थी, जिसे हटाने के लिए उन्होंने कई बार अपने स्कॉर्पियो का हॉर्न बजाया। इस दौरान वहां कुछ युवक पहुंचे और बाइक हटाने के बजाय गाली-गलौज करने लगे। मनबढ़ युवकों ने ईंट-पत्थर से वार कर स्कॉर्पियो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच किसी तरह से वेद प्रताप वहां से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर घर पहुंचे। शनिवार की सुबह जब वेद प्रताप जिम जाने के लिए अपनी बाइक से घर से निकले, तो रास्ते में पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से बेरहमी से जवान वेद प्रताप की पिटाई की और जान से मारने की नियत से गोली चला दी। वेद प्रताप की किस्मत अच्छी थी कि गोली उनके पैर में लगी और उनकी जान बच गई। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों ने वेद प्रताप की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
विज्ञापन

अस्पताल में भर्ती यूपी पुलिस के जवान वेद प्रताप की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वेद प्रताप ने बताया कि शुक्रवार को जिन्होंने हमला किया था, उन्हीं लोगों ने शनिवार को दोबारा हमला किया। बदमाशों ने पहले उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी को नुकसान पहुंचाया और फिर अगले दिन जान से मारने की मंशा से दोबारा हमला कर दिया। घटना से यूपी के परिवार में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में नालंदा जिले के अस्थावां थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस के जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत खतरे से बहार बताई जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों किउ पहचान हो गयी है। यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा है। फिलहाल जख्मी जवान का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।