Chandauli News: यूपी पुलिस के जवान ने निजी खर्च से जलजमाव वाली सड़क को कराया दुरुस्त.
"जौनपुर जनपद में थाने पर तैनात जवान देवेंद्र यादव ने ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए मजदूरों, इंजन और जेसीबी की व्यवस्था कर सड़क की सफाई, जलनिकासी मार्ग निर्माण एवं समतलीकरण का कार्य कराया। भस्सी डलवाकर रास्ता दुरुस्त किया गया, जिससे सड़क अब सुगम हो गई है और पानी की निकासी भी बेहतर हो गई है"
chandauli
3:27 PM, Dec 1, 2025
Share:


क्षतिग्रस्त सड़क की अपने खर्चे से मरम्मत यूपी पुलिस का जवान
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। चहनिया ब्लॉक के नादी गांव में वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिली है। जहां संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने से ग्रामीण परेशान थे, वहीं गांव के निवासी और उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात जवान देवेंद्र यादव ने आगे बढ़कर पहल की और अपनी निजी लागत से जलनिकासी एवं सड़क मरम्मत का कार्य कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि नादी–निधौरा मुख्य मार्ग पर बहते नाबदान के पानी के कारण हर वर्ष बारिश के दौरान सड़क तालाब का रूप ले लेती थी। कीचड़, गड्ढे और जलजमाव की वजह से स्कूली बच्चों सहित आम लोगों का आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता था। समस्या गंभीर होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हुए थे।
इसी बीच जौनपुर जनपद में थाने पर तैनात जवान देवेंद्र यादव ने ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए मजदूरों, इंजन और जेसीबी की व्यवस्था कर सड़क की सफाई, जलनिकासी मार्ग निर्माण एवं समतलीकरण का कार्य कराया। भस्सी डलवाकर रास्ता दुरुस्त किया गया, जिससे सड़क अब सुगम हो गई है और पानी की निकासी भी बेहतर हो गई है।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग बाबा कीनाराम धाम के सुंदरीकरण के नाम पर मरम्मत व चौड़ीकरण में शामिल है, फिर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। ऐसे में देवेंद्र यादव की पहल से वर्षों पुरानी समस्या समाप्त हो गई। अब बच्चों को स्कूल जाने और लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
देवेंद्र यादव ने कहा कि “सड़क की स्थिति बेहद खराब थी। जलजमाव के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही थी, इसलिए व्यक्तिगत स्तर पर ही पहल कर रास्ता दुरुस्त कराया।”इस मौके पर भीम यादव उर्फ अभय, संतोष यादव, भगवान दास यादव, तारीख खान, पल्लू यादव, मुन्ना यादव, धर्मेंद्र यादव, पीयूष पांडेय, राहुल यादव, पप्पू, गुड्डू, धर्मेंद्र, प्रमोद, राहुल, रामचंद्र, अनिल, अभिषेक, विनोद, सरताज, नाथुला, अमित, धर्मराज, प्रदुम, मराछू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे और पुलिस जवान की इस जनसेवा भावी पहल की सराहना की।
