मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news up police personnel repaired the waterlogged road at personal expense

Chandauli News: यूपी पुलिस के जवान ने निजी खर्च से जलजमाव वाली सड़क को कराया दुरुस्त.

"जौनपुर जनपद में थाने पर तैनात जवान देवेंद्र यादव ने ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए मजदूरों, इंजन और जेसीबी की व्यवस्था कर सड़क की सफाई, जलनिकासी मार्ग निर्माण एवं समतलीकरण का कार्य कराया। भस्सी डलवाकर रास्ता दुरुस्त किया गया, जिससे सड़क अब सुगम हो गई है और पानी की निकासी भी बेहतर हो गई है"

chandauli

3:27 PM, Dec 1, 2025

Share:

Chandauli News: यूपी पुलिस के जवान ने निजी खर्च से जलजमाव वाली सड़क को कराया दुरुस्त.
logo

क्षतिग्रस्त सड़क की अपने खर्चे से मरम्मत यूपी पुलिस का जवान

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। चहनिया ब्लॉक के नादी गांव में वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिली है। जहां संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने से ग्रामीण परेशान थे, वहीं गांव के निवासी और उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात जवान देवेंद्र यादव ने आगे बढ़कर पहल की और अपनी निजी लागत से जलनिकासी एवं सड़क मरम्मत का कार्य कराया।

Img

ग्रामीणों ने बताया कि नादी–निधौरा मुख्य मार्ग पर बहते नाबदान के पानी के कारण हर वर्ष बारिश के दौरान सड़क तालाब का रूप ले लेती थी। कीचड़, गड्ढे और जलजमाव की वजह से स्कूली बच्चों सहित आम लोगों का आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता था। समस्या गंभीर होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हुए थे।

Img

इसी बीच जौनपुर जनपद में थाने पर तैनात जवान देवेंद्र यादव ने ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए मजदूरों, इंजन और जेसीबी की व्यवस्था कर सड़क की सफाई, जलनिकासी मार्ग निर्माण एवं समतलीकरण का कार्य कराया। भस्सी डलवाकर रास्ता दुरुस्त किया गया, जिससे सड़क अब सुगम हो गई है और पानी की निकासी भी बेहतर हो गई है।

विज्ञापन

Img

ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग बाबा कीनाराम धाम के सुंदरीकरण के नाम पर मरम्मत व चौड़ीकरण में शामिल है, फिर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। ऐसे में देवेंद्र यादव की पहल से वर्षों पुरानी समस्या समाप्त हो गई। अब बच्चों को स्कूल जाने और लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Img

देवेंद्र यादव ने कहा कि “सड़क की स्थिति बेहद खराब थी। जलजमाव के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही थी, इसलिए व्यक्तिगत स्तर पर ही पहल कर रास्ता दुरुस्त कराया।”इस मौके पर भीम यादव उर्फ अभय, संतोष यादव, भगवान दास यादव, तारीख खान, पल्लू यादव, मुन्ना यादव, धर्मेंद्र यादव, पीयूष पांडेय, राहुल यादव, पप्पू, गुड्डू, धर्मेंद्र, प्रमोद, राहुल, रामचंद्र, अनिल, अभिषेक, विनोद, सरताज, नाथुला, अमित, धर्मराज, प्रदुम, मराछू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे और पुलिस जवान की इस जनसेवा भावी पहल की सराहना की।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.