मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news mastermind of cough syrup smuggling arrested from kolkata while preparing to escape to thailand

Sonbhadra News: थाइलैंड भागने की तैयारी में कफ सीरप तस्करी का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार.

पुलिस ने कफ सीरप तस्करी के मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ थाइलैंड भागने की तैयारी में था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लाया गया है।

sonbhadra

4:59 PM, Dec 3, 2025

Share:

Sonbhadra News: थाइलैंड भागने की तैयारी में कफ सीरप तस्करी का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार.
logo

भोला प्रसाद जायसवाल पर शैली ट्रेडर्स, रांची, झारखंड के माध्यम से बड़े पैमाने पर कफ सिरप की नकली बिलिंग का आरोप।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

पुलिस ने कफ सीरप तस्करी के मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ थाइलैंड भागने की तैयारी में था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लाया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि भोला प्रसाद जायसवाल, जो ड्रग माफिया शुभम जायसवाल का पिता है, को उस समय पकड़ा गया जब वह विदेश भागने की फिराक में था। उसका पता ए-924/जे, कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट, आदमपुर, जनपद वाराणसी है। गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद उसे सोनभद्र लाया गया। जांच में खुलासा हुआ है कि भोला प्रसाद जायसवाल मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड) के माध्यम से कफ सीरप की नकली बिलिंग कर बड़े पैमाने पर अवैध वितरण कर रहा था। एसआईटी जांच में जनपद भदोही, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र में लगभग 25 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन का पता चला है। इनमें से अधिकांश फर्में धरातल पर अस्तित्वहीन पाई गईं, जिसके बाद उनसे संबंधित खातों को फ्रीज कर दिया गया है। इस मामले में पहले भी कई बड़ी बरामदगियां हुई हैं। 18 अक्टूबर 2025 को सोनभद्र में चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों से लगभग 3.50 करोड़ रुपये मूल्य की 1,19,675 प्रतिबंधित कफ सीरप की शीशियां जब्त की गई थीं। इसके बाद, 1 नवंबर 2025 को झारखंड के रांची में 134 पेटियों में करोड़ों रुपये की कुल 13,400 अवैध कफ सीरप की शीशियां जब्त की गईं। 3/4 नवंबर 2025 की रात को सोनभद्र और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार ट्रकों से 3.40 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित कफ सीरप और 20 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी। ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य द्वारा 29 नवंबर 2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज में एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया था। ग्राम बरकरा की फर्जी फर्म माँ कृपा मेडिकल और मेसर्स शिवक्षा प्रा. लिमिटेड ने 1 अप्रैल 2024 से 23 अगस्त 2025 तक 7,53,000 शीशियाँ फेन्सेडिल सीरप अवैध रूप से काले बाजार में बेची थीं। इन्हीं गंभीर आरोपों के आधार पर सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम ने भोला प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार किया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.