Chandauli News: इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप.
"प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहानिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी"
chandauli
6:31 PM, Jan 5, 2026
Share:


अस्पताल में युवती कि मौत के बाद हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां सिंगहा गांव स्थित मां शक्ति फैक्चर क्लिनिक पर सोमवार को इलाज के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लिनिक परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। जानकारी के अनुसार, तारगांव अजगरा निवासी विजय प्रकाश मौर्य की पत्नी पूनम देवी (35) बीते शनिवार को अपने भाई बाल बिंदर के साथ बाइक से मायके महेशी जा रही थीं। लक्ष्मणगढ़ के पास हाईवे निर्माण स्थल के निकट बाइक से गिरने के कारण पूनम देवी के सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजन उन्हें पास ही स्थित मां शक्ति फैक्चर क्लिनिक ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कर लिया।
परिजनों का आरोप है कि हालत गंभीर होने के बावजूद महिला को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर नहीं किया गया। डॉक्टर द्वारा सीटी स्कैन कराने के बाद भी क्लिनिक में ही इलाज जारी रखा गया। रविवार को भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने ट्रामा सेंटर ले जाने की बात कही, लेकिन डॉक्टर ने मामूली चोट बताकर यहीं इलाज होने का भरोसा दिलाया। सोमवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और क्लिनिक पर हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि डॉक्टर केवल रुपये की मांग करते रहे और समय रहते सही इलाज नहीं कराया गया। आरोप है कि महिला की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर अन्यत्र ले जाने की बात कही, जबकि तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
विज्ञापन
हंगामे की सूचना पर बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शव को गांव भेजा गया, जहां दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता हो गया। हालांकि घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि जब क्लिनिक केवल फ्रैक्चर से संबंधित है, तो वहां गंभीर ब्रेन इंजरी का इलाज किस आधार पर किया जा रहा था।मृतका अपने पीछे पति, दो छोटे बच्चों 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस और 2 वर्षीय पुत्री आर्या को छोड़ गई है। पति सऊदी अरब में निजी नौकरी करता है। पूनम देवी की मौत से ससुराल और मायके पक्ष में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
