मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news usha kumari named the district by getting 25th rank in upsc exam wave of happiness in family

Chandauli News: यूपीएससी परीक्षा में 25वीं रैंक हासिल कर उषा कुमारी ने जिले का नाम किया रौशन, परिवार में खुशी की लहर.

"उषा कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चकिया नगर के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद उन्होंने वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी (सांख्यिकी) की पढ़ाई की। यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने लगन और मेहनत से लगातार पढ़ाई की और अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की"

chandauli

8:16 PM, Oct 5, 2025

Share:

Chandauli News: यूपीएससी परीक्षा में 25वीं रैंक हासिल कर उषा कुमारी ने जिले का नाम किया रौशन, परिवार में खुशी की लहर.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। चकिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 बुद्ध नगर कॉलोनी की निवासी उषा कुमारी ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में 25वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। आदर्श नगर पंचायत चकिया के बुद्ध नगर कॉलोनी की निवासी सुदामा की पुत्री उषा कुमारी की इस सफलता से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है। उनके इस कामयाबी पर परिवार और समाज के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। उषा कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चकिया नगर के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद उन्होंने वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी (सांख्यिकी) की पढ़ाई की।

यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने लगन और मेहनत से लगातार पढ़ाई की और अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की। अपनी सफलता के बारे में उषा कुमारी ने कहा कि यह उपलब्धि उनके व्यक्तिगत प्रयास के साथ-साथ उनके गुरुजनों, माता-पिता, भाई-बहन और भाभी के सहयोग से संभव हुई। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यही सहयोग उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में मददगार साबित हुआ। उषा की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे चकिया क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग और शिक्षा जगत के लोग उषा कुमारी की मेहनत और सफलता की सराहना कर रहे हैं। यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उषा कुमारी की इस सफलता ने चकिया जिले के छात्रों और अभिभावकों में नए उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.