मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news video of absconding accused vikas singh waving pistol in bomb blast at kinnar s house goes viral

Chandauli News: किन्नर के घर बम ब्लास्ट में फरार आरोपी विकास सिंह का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल.

"आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 दिसंबर को चहनिया चौराहे पर किन्नर समाज ने हंगामा किया था। इस दौरान करीब दो घंटे तक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया, जिससे यातायात भी प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी"

chandauli

8:24 PM, Dec 26, 2025

Share:

Chandauli News: किन्नर के घर बम ब्लास्ट में फरार आरोपी विकास सिंह का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल.
logo

हाथ में पिस्तौल लहराते हुए डांस करता आरोपी विकास सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में किन्नर खुशबू के घर हुए बम ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी विकास सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विकास सिंह पिस्टल लहराते हुए एक महिला के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

Img

बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व मोहरगंज इलाके में किन्नर खुशबू के घर रविवार की रात बम ब्लास्ट की घटना हुई थी, जिसमें विकास सिंह नामजद आरोपी है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार आरोपी विकास सिंह पर डकैती, लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। इसके बावजूद उसका खुलेआम पिस्टल लहराते हुए वीडियो सामने आना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। 

Img

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 दिसंबर को चहनिया चौराहे पर किन्नर समाज ने हंगामा किया था। इस दौरान करीब दो घंटे तक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया, जिससे यातायात भी प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। 


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.