Chandauli News: बीडीसी सदस्य की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
"इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद अभिषेक पांडेय के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी पद अथवा पदाधिकारी क्यों न हो"
chandauli
7:22 PM, Dec 4, 2025
Share:


इलिया पुलिस की गिरफ्त में हर्ष फायरिंग करने वाला बीडीसी मेंबर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक पांडेय की हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 18 सेकेंड के इस वीडियो में अभिषेक पांडेय किसी वैवाहिक समारोह के दौरान भोजपुरी गीत की धुन पर कुछ युवकों के साथ खुलेआम फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व नाराजगी दोनों देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि हर्ष फायरिंग जैसी गैरकानूनी गतिविधियां किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। उन्होंने ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
मामले की गंभीरता को देखते हुए इलिया पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद अभिषेक पांडेय के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी पद अथवा पदाधिकारी क्यों न हो।
