Chandauli News: लाइसेंसी शराब की दुकान में घुसकर सेल्समैन से मारपीट का वीडियो वायरल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल.
"घायल सेल्समैन के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे युवक डबरिया गांव के प्रधान लक्षमण सिंह, ग्रामीण महिला विद्यापीठ कन्या जूनियर हाई स्कूल डबरिया के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह उर्फ सोपाडू और नौली गांव निवासी दीपक सिंह मटरू, तीनों लोग दुकान पर आए और मुझसे मारपीट कर 70 हजार रुपये लूट कर ले गए"
chandauli
1:21 PM, Nov 8, 2025
Share:


पीले घेरे में हमलावर आरोपी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र अवही पुलिस चौकी के पास स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान पर शुक्रवार देर रात मारपीट व लूट की कोशिश का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में तीन लोग शराब की दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। सेल्समैन ने शराब की दुकान की दिनभर की बिक्री के 70 हजार रुपये की लूट का आरोप लगाया है।
वीडियो में दिख रहा है कि युवक सेल्समैन को जबरन गाड़ी में ले जाने की धमकी देते हैं। घटना के दौरान मां-बहन की भद्दी गालियां भी सुनी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है, बावजूद इसके आरोपी बेखौफ नज़र आए, जिसके कारण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो आने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
विज्ञापन
घायल सेल्समैन के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे युवक डबरिया गांव के प्रधान लक्षमण सिंह, ग्रामीण महिला विद्यापीठ कन्या जूनियर हाई स्कूल डबरिया के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह उर्फ सोपाडू और नौली गांव निवासी दीपक सिंह मटरू, तीनों लोग दुकान पर आए और मुझसे मारपीट कर 70 हजार रुपये लूट कर ले गए। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने के बाद आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। कई लोग इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल के रूप में उठा रहे हैं।
