मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news video of man entering a licensed liquor shop and assaulting a salesman goes viral raising questions on law and order

Chandauli News: लाइसेंसी शराब की दुकान में घुसकर सेल्समैन से मारपीट का वीडियो वायरल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल.

"घायल सेल्समैन के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे युवक डबरिया गांव के प्रधान लक्षमण सिंह, ग्रामीण महिला विद्यापीठ कन्या जूनियर हाई स्कूल डबरिया के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह उर्फ सोपाडू और नौली गांव निवासी दीपक सिंह मटरू, तीनों लोग दुकान पर आए और मुझसे मारपीट कर 70 हजार रुपये लूट कर ले गए"

chandauli

1:21 PM, Nov 8, 2025

Share:

Chandauli News: लाइसेंसी शराब की दुकान में घुसकर सेल्समैन से मारपीट का वीडियो वायरल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल.
logo

पीले घेरे में हमलावर आरोपी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र अवही पुलिस चौकी के पास स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान पर शुक्रवार देर रात मारपीट व लूट की कोशिश का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में तीन लोग शराब की दुकान पर पहुंचे और सेल्समैन से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। सेल्समैन ने शराब की दुकान की दिनभर की बिक्री के 70 हजार रुपये की लूट का आरोप लगाया है।

Img

वीडियो में दिख रहा है कि युवक सेल्समैन को जबरन गाड़ी में ले जाने की धमकी देते हैं। घटना के दौरान मां-बहन की भद्दी गालियां भी सुनी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है, बावजूद इसके आरोपी बेखौफ नज़र आए, जिसके कारण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो आने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

विज्ञापन

Img

घायल सेल्समैन के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे युवक डबरिया गांव के प्रधान लक्षमण सिंह, ग्रामीण महिला विद्यापीठ कन्या जूनियर हाई स्कूल डबरिया के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह उर्फ सोपाडू और नौली गांव निवासी दीपक सिंह मटरू, तीनों लोग दुकान पर आए और मुझसे मारपीट कर 70 हजार रुपये लूट कर ले गए।  सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने के बाद आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। कई लोग इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल के रूप में उठा रहे हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.