मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news village head missing mysteriously police registered missing person and started investigation

Chandauli News: रहस्यमय तरीके से लापता हुआ ग्राम प्रधान, गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.

"चकिया कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान चंदन कुमार की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है और उनके मोबाइल फोन की लोकेशन सहित अन्य संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा"

chandauli

5:10 PM, Oct 16, 2025

Share:

Chandauli News: रहस्यमय तरीके से लापता हुआ ग्राम प्रधान, गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.
logo

गुमशुदा तिलौरी गांव के ग्राम प्रधान चंदन कुमार की फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव के ग्राम प्रधान चंदन कुमार बुधवार की सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। सुबह के वक्त वह घर से यह कहकर निकले थे कि खेत देखने जा रहे हैं, लेकिन देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी खोजबीन की, मगर कहीं से भी ग्राम प्रधान का कोई सुराग नहीं मिला। देर रात तक भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजन परेशान होकर चकिया कोतवाली पहुंचे और प्रधान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान चंदन कुमार की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है और उनके मोबाइल फोन की लोकेशन सहित अन्य संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। गांव में ग्राम प्रधान के अचानक लापता होने की खबर फैलते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.