Chandauli News: दुबई से लौटे शख्स पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर ग्रामीण किया हंगामा जांच में जुटी पुलिस.
"राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक आर्या ने कहा कि शिक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार का धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी"
chandauli
8:31 PM, Dec 25, 2025
Share:


दुबई से लौटे शख्स को अपने घर बाहरी लोगों को बुलाने पर फटकार लगाते ग्रामीण
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओडवार गांव में कथित धर्मांतरण को लेकर गुरुवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब ग्रामीणों ने नट समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन वर्षों से शिक्षा के नाम पर बच्चों और परिवारों को दूसरे धर्म के प्रति प्रेरित किया जा रहा था।
आरोप है कि दो साल पहले दुबई से लौटे एक व्यक्ति के घर पर मौलवियों द्वारा अरबी शिक्षा दिलाने के नाम पर लोगों को बुलाया जाता था। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चों को अरबी सीखने के लिए प्रेरित करते हुए देखा जा रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि यह पूरी प्रक्रिया शिक्षा की आड़ में धर्मांतरण के उद्देश्य से की जा रही थी।
मामले को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने भी मोर्चा खोल दिया है। संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को पढ़ाने आई मौलवियों की टीम को घेर लिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नट समाज के एक युवक पर कथित धर्मांतरण रैकेट को समर्थन देने का भी आरोप लगाया है।
विज्ञापन
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। हंगामे के बाद जिला पुलिस और एलआईयू विभाग भी सक्रिय हो गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस दौरान राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक आर्या ने कहा कि शिक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार का धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके
