मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news villagers raised by vulgar remarks on hindu deities jammed chakia ahraura road gave an ultimatum to the police for action

Chandauli News: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से भड़के ग्रामीण, चकिया-अहरौरा मार्ग किया जाम, कार्रवाई हेतु पुलिस को दिया अल्टीमेटम.

"चकिया कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि संबंधित युवक की लोकेशन पंजाब में ट्रेस की गई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। वहीं, ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई पर निगाहें टिकाए हुए हैं और तय समय सीमा में गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है"

chandauli

8:39 PM, Sep 25, 2025

Share:

Chandauli News: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से भड़के ग्रामीण, चकिया-अहरौरा मार्ग किया जाम, कार्रवाई हेतु पुलिस को दिया अल्टीमेटम.
logo

आरोपी युवक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। मिर्ज़ापुर के मड़िहान के बाद अब जिले में भी हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों का मामला तूल पकड़ चुका है। मिर्ज़ापुर में भोजपुरी गायिका सरोज सरगम द्वारा माँ दुर्गा पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने आरोपी गायिका और उसके पति को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के एक युवक ने गायिका सरोज सरगम का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वाला वीडियो अपलोड कर दिया। जैसे ही उसका वीडियो वायरल हुआ, मामला गंभीर हो गया।

Img

रघुनाथपुर गांव के पास चकिया अहरौरा मार्ग जाम होने से परेशान छात्र और यात्री

आरोपी युवक की करतूत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में नाराज ग्रामीणों ने चकिया-अहरौरा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक फिलहाल पंजाब में नौकरी करता है। वहीं रहते हुए उसने यह विवादित वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर चकिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

Img

रघुनाथपुर गांव के पास चकिया अहरौरा मार्ग जाम करते आक्रोशित ग्रामीण

विज्ञापन

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे दोबारा चकिया-अहरौरा मार्ग पर चक्का जाम करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुँचाने वाली ऐसी हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणियां करके आरोपी ने न केवल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र की भावनाओं को भड़काने का काम किया है।

Img

आरोपी युवक के घर पूछताछ करने पहुंचे चकिया थानाध्यक्ष

चकिया थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि संबंधित युवक की लोकेशन पंजाब में ट्रेस की गई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। वहीं, ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई पर निगाहें टिकाए हुए हैं और तय समय सीमा में गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.