purvanchal/न्यूज़/chandauli news water falling on top of latifshah dam dm sp arrived to take stock instructed instructions 04082025 _8DfdA

Chandauli News: लतीफशाह बांध के ऊपर से गिर रहा पानी, जायजा लेने पहुंचे डीएम एसपी, दिए निर्देश.

Chandauli News: लतीफशाह बांध के ऊपर से गिर रहा पानी, जायजा लेने पहुंचे डीएम एसपी, दिए निर्देश.

12:00 AM, Jul 18, 2025

Share:

Chandauli News: लतीफशाह बांध के ऊपर से गिर रहा पानी, जायजा लेने पहुंचे डीएम एसपी, दिए निर्देश.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील. 

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध पर जिलाधिकारी चंद्र मोहनगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार की दोपहर बांध के ऊपर ओवरफ्लो होकर गिर रहे पानी का निरीक्षण किया और सुरक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बताते चलें कि गुरुवार की रात सोनभद्र जिले के नगवां तथा नौगढ़ बांध से मुसाखांड़ बांध में पानी छोड़े जाने के कारण बांध में अधिक पानी भर गया, जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से बांध के सभी फाटक खोलने पड़े। मुसाखांड़ बांध से पानी छोड़ते ही लतीफशाह डैम से पानी ओवरफ्लो होकर कर्मनाशा नदी में गिरने लगा। जिससे शुक्रवार की सुबह से ही डैम के ऊपर 5 फीट पानी कर्मनाशा नदी में गिर रहा है।

विज्ञापन

पानी गिरने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से डीएम तथा एसपी ने बांध का निरीक्षण कर सुरक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने बताया कि मुसाखांड़ बांध से अभी तक 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यदि यह पानी 40 हजार क्यूसेक तक पहुंचता है, तो शहाबगंज, चकिया के साथ ही नरवन क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए कई उपाय अपनाए जा रहे हैं। जिन गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है, वहां अधिकारियों को भेजकर जानकारियां जुटाई जा रही हैं और उन गांवों में नाव आदि की व्यवस्था पहले से की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी और सैलानियों को बांध से दूर रहकर निहारने की अनुमति दी जा रही है। फिलहाल बांध पर दो उप निरीक्षक और एक पीआरडी के जवान की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि सैलानी बांध से दूर रहकर गिरते पानी तथा प्रकृति के नजारे को देख सकें। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीएम, कोतवाल अर्जुन सिंह सहित कई अधिकारी तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.