purvanchal/न्यूज़/chandauli news with two expressways cm yogi gave the district a gift of industrial hub 04082025 iQ5Y5U

Chandauli News: दो एक्सप्रेसवे के साथ सीएम योगी ने जनपद को दी औद्योगिक हब की सौगात.

Chandauli News: दो एक्सप्रेसवे के साथ सीएम योगी ने जनपद को दी औद्योगिक हब की सौगात.

12:00 AM, Jul 17, 2025

Share:

Chandauli News: दो एक्सप्रेसवे के साथ सीएम योगी ने जनपद को दी औद्योगिक हब की सौगात.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। जनपद दौरे पर आए सीएम योगी ने गुरुवार को जनपदवासियों को दो एक्सप्रेसवे की सौगात दी। साथ ही, सुदूर क्षेत्र नौगढ़ तहसील में बड़े पैमाने पर निवेशकों द्वारा निवेश किए जाने का भी ऐलान किया। निवेश से क्षेत्र में युवाओं के रोजगार के मार्ग प्रशस्त होने की बात कही। सीएम योगी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चंदौली यूपी का कृषि प्रधान और सीमावर्ती जनपद है।

कृषि के साथ-साथ चंदौली औद्योगिक विकास के हब के रूप में भी विकसित होगा। डबल इंजन की सरकार ने जनपद के विकास के लिए पहले से ही अनेक कार्यक्रम आगे बढ़ाए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप वाराणसी का रिंग रोड चंदौली होते हुए विकास की धुरी बन गया है। जनपद के विकास के लिए हमारे जनप्रतिनिधियों ने जितने भी प्रस्ताव भेजे, हम लोगों ने उतनी तेजी से आगे बढ़ाया है।

200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स

सीएम योगी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। यहां वर्षों से जनपद कोर्ट के निर्माण की मांग की जा रही थी। यहां 200 करोड़ से अधिक की लागत का इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इसमें एक छत के नीचे सभी जिला स्तरीय कोर्ट बनेंगे। साथ ही, अधिवक्ता चैंबर और न्यायिक अधिकारियों की आवासीय सुविधा भी परिसर में रहेगी। राज्य सरकार के स्तर पर पहले ही इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनपद तेजी से होगा विकास

सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर तक पहले ही आ चुका है, लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं। इसे चंदौली होते हुए सोनभद्र जिले के शक्तिनगर तक पहुंचाने की कार्रवाई को हमने सैद्धांतिक सहमति दी है। इसके सर्वे के कार्यक्रम चल रहे हैं, फिर इसे आगे बढ़ाएंगे। एक्सप्रेसवे के कार्यक्रम अभी चल रहे हैं, बाद में इस कार्यक्रम को हम आगे बढ़ाएंगे। चंदौली की कनेक्टिविटी प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली से इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से होगी।

विज्ञापन

गंगा एक्सप्रेसवे का मिलेगा लाभ, दो एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जनपद

सीएम योगी ने कहा कि चंदौली को गंगा एक्सप्रेसवे का लाभ मिलेगा। यह मेरठ से प्रयागराज के बीच निर्माण के अंतिम चरण में है। इसे प्रयागराज से मीरजापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली होते हुए गाजीपुर तक जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। जनपद के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। चंदौली दो एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा। इसका व्यापक लाभ चंदौली वासियों को मिलेगा। सीएम ने कहा कि भारत सरकार के स्तर से चंदौली में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण वाराणसी से कोलकाता के बीच युद्धस्तर पर चल रहा है। आने वाले समय में इसका लाभ भी प्राप्त होगा।

मुग़लसराय मार्केट में बनेगा एलिवेटेड पूल

गंगा नदी में अतिरिक्त पुल, दीनदयाल उपाध्याय नगर में एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण के प्रस्ताव भी मांगे गए हैं। जनप्रतिनिधियों ने राजकीय डिग्री कॉलेज में साइंस आदि की कक्षाएं चलाने की मांग की है, जिसका प्रस्ताव मांगा गया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में चंदौली विकास की नई बुलंदियों को छुएगा। सीएम ने कहा कि जिला हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है।

औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में भी विकसित होगा चंदौली

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौगढ़ क्षेत्र में व्यापक लैंडबैंक के माध्यम से निवेश के प्रस्ताव आमंत्रित किए जा सकें, प्रशासन से इस अभियान को गति देने के लिए कहा गया है। इसके माध्यम से चंदौली में हजारों करोड़ का निवेश आ सकता है और हजारों युवाओं के लिए नौकरियों की नई संभावनाएं बन सकती हैं। देश की तमाम बड़ी कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है, जो विकास की धुरी बनेगी। चंदौली कृषि प्रधान के साथ औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में विकसित हो, इस मंशा के साथ यह कार्य किया जा रहा है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.