मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news woman created ruckus by alleging negligence in treatment scuffled with medical staff

Chandauli News: इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर महिला ने किया हंगामा, चिकित्सक कर्मचारियों के साथ की धक्का-मुक्की.

"मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डा केशब चंप्रमनारी ने बताया कि मरीज के सीने थोड़ा दर्द था।उसकी पत्नी के द्वारा डा राजीव व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की गाली दिया गया।जिसे डा राजीव ने लीखित रुप शिकायत किए हैं।रेल कर्मचारी की पत्नी नैन्सी का आरोप निराधार व बेबुनियाद हैं"

chandauli

8:17 PM, Nov 14, 2025

Share:

Chandauli News: इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर महिला ने किया हंगामा, चिकित्सक कर्मचारियों के साथ की धक्का-मुक्की.
logo

लोको हॉस्पिटल में लापरवाही पर हंगामा करती लोको पायलट की पत्नी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। मंडलीय लोको चिकित्सालय के अर्थो वार्ड में भर्ती एक रेलकर्मी की पत्नी ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीआरएम को पत्र लिखा है। वहीं अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि महिला ने चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और बेवजह हंगामा किया, जिससे आरपीएफ को बुलाना पड़ा। 

Img

इस संबंध में रेलकर्मी की पत्नी नैन्सी कुमारी ने बताया कि मेरे पति किशोर कुमार रेलवे में लोको पायलट असिस्टेंट ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं। मोटरसाइकिल से ड्यूटी जाते समय छः नवंबर को मेरे पति सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जिससे उनके सीने के बाएं हिस्से में चोट लगी और दर्द होने लगा। इसलिए उन्हें मंडलीय लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां आठ नवम्बर को उन्हें ठीक बताकर छुट्टी दे दी गई। नौ नवम्बर की रात उनकी तकलीफ बढ़ गई, इसलिए उन्हें इलाज के लिए लोकों अस्पताल में पुनः भर्ती कराया गया। 

Img

आरोप है कि चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने भर्ती लेने से इंकार कर दिया और कहा कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराएं। नैन्सी ने अपने पति को नगर स्थित अदिति अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद मरीज के सीने में हल्का फ्रैक्चर बताया गया। 11 जनवरी को पुनः लोकों अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि गुरुवार की सुबह चिकित्सा कर्मियों द्वारा गलत इंजेक्शन दिए जाने के बाद उनके पति की तबीयत अचानक बिगड़ गई और दर्द बढ़ गया। इस पर परिजनों ने तत्काल चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा, बावजूद इसके उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 

विज्ञापन

Img

नैन्सी ने कहा कि जानबूझकर इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई और गलत दवा दिए जाने से मरीज की हालत और खराब हो गई। उन्होंने मंडल प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी चिकित्सा कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं अस्पताल की सीएमएस सुनीता कुमारी, एसएनएस धर्मेंद्र मीना, और आया गीता, माया, रेनू आदि कर्मियों ने बताया कि मरीज के परिजनों ने चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और हंगामा किया, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल को बुलाया गया और तब जाकर मामला शांत हुआ। 

Img

इस बाबत लोकों अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डा केशब चंप्रमनारी ने बताया कि मरीज के सीने थोड़ा दर्द था।उसकी पत्नी के द्वारा डा राजीव व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की गाली दिया गया।जिसे डा राजीव ने लीखित रुप शिकायत किए हैं।रेल कर्मचारी की पत्नी नैन्सी का आरोप निराधार व बेबुनियाद हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.