purvanchal/न्यूज़/chandauli news woman dies during treatment in a private hospital family members rans up by alleging negligence 04082025 _cfNYe

Chandauli News: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा तोड़फोड़.

Chandauli News: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा तोड़फोड़.

12:00 AM, Jun 22, 2025

Share:

Chandauli News: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा तोड़फोड़.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क। 

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के शहाबगंज कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में शनिवार को इलाज के दौरान बिनू, 25 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, शहाबगंज थाना क्षेत्र के उजारी कटवा गांव निवासी ओमप्रकाश की पत्नी बिनू की शुक्रवार को तबियत खराब होने पर शहाबगंज में एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया था। आराम न मिलने पर शनिवार की सुबह फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी और महिला की मौत हो गई।

मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल कर दिया। हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस टीम को बुलाया गया, परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

विज्ञापन

मृतका बिनू के दो बच्चे, एक लड़का ढाई साल का डुग्गू और एक बालिका पांच माह की है। अचानक पत्नी के गुजर जाने से पति ओमप्रकाश के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। कैसे बच्चों का लालन-पालन होगा। परिजनों के करुण रुदन से माहौल गमगीन हो गया।

सीओ चकिया नामेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित के तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.