Chandauli News: शराब के साथ पर पकड़ी गई महिला तस्कर.
Chandauli News: शराब के साथ पर पकड़ी गई महिला तस्कर.
12:00 AM, Jul 30, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। श्रावण मास को देखते हुए जीआरपी आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज सहित ट्रेनों में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत एक महिला को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे प्लेटफार्म संख्या 1/2 के लाइन शहीद बाबा मजार के समीप एक महिला झोला लिए खड़ी थी। शक होने पर जीआरपी आरपीएफ की टीम उसके पास पहुंची, तब महिला आगे की ओर भागने लगी। टीम ने उसे पकड़ लिया और झोले की तलाशी ली। तब उसमें शराब बरामद हुआ। महिला को पकड़कर थाने लाया गया और उसका नाम और पता पूछा गया। महिला ने अपना नाम रेखा देवी, निवासी गया, बिहार बताया। झोले की तलाशी के दौरान 200 एमएल के लगभग 46 डब्बे देसी शराब बरामद हुए, जिसकी कीमत 2550 रुपए बताई जा रही है। महिला को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन