Chandauli News: बिजली टावर से गिरने से मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल.
"अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं घायल मजदूर का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है"
chandauli
2:25 PM, Dec 21, 2025
Share:


एआई जेनेरेटेड फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूर गांव के समीप नवनिर्मित रेलवे लाइन के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली विभाग की ओर से लगाए जा रहे टावर से गिरने के कारण पश्चिम बंगाल निवासी एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सज्जाद खान एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था। वह खजूर गांव के सिवान में बिजली विभाग के टावर पर चढ़कर कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक टावर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर सज्जाद खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके साथ काम कर रहा मालदा जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नटुल बाजार निवासी 25 वर्षीय शेख शहीदुल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन
सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं घायल मजदूर का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है।
