मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news youth dies after being crushed by tractor family members allege murder

Chandauli News: ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

"इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है"

chandauli

4:52 PM, Dec 27, 2025

Share:

Chandauli News: ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.
logo

मृतक आनन्द यादव की फाइल

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर से कुचलकर 25 वर्षीय युवक आनन्द यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आक्रोषित लोगों ने चहनिया चौराहे पर मृतक का शव रख कर सड़क जाम करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शांत कराया।

Img

जानकारी के अनुसार, कैथी गांव सभा के भगवानपुर निवासी आनन्द यादव पेशे से किसान थे। शुक्रवार की शाम वह बगल के गांव पहाड़पुर निवासी सुड्डू यादव के साथ ट्रैक्टर से विजयी का पूरा मजदूरों को छोड़ने गए थे। मजदूरों को छोड़ने के बाद जब ट्रैक्टर वापस मोलनापुर में सत्ती माता के पास पहुंचा, तभी ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे आनन्द यादव अचानक नीचे गिर पड़े।

Img

इसी दौरान चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चालक ने ट्रैक्टर को घर ले जाकर टायर में लगे खून को भी धो दिया। सूचना मिलने पर बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विज्ञापन

Img

देर रात पुलिस द्वारा मौत की सूचना दिए जाने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक आनन्द यादव के पिता राजेश यादव सऊदी अरब में मिठाई की दुकान पर कारीगर का काम करते हैं। आनन्द के परिवार में पत्नी संगीता देवी, ढाई वर्ष की पुत्री आकृति और एक वर्ष का पुत्र कृष्णा है। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही माता सरोज देवी, पिता राजेश यादव, पत्नी संगीता देवी और छोटे भाई घनश्याम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Img

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को चहनियां चौराहे पर रखकर जाम करने का प्रयास किया और मामले को हत्या बताते हुए आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि मौके पर मौजूद बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.