Chandauli News: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मृतक के शिनाख्त में जुटी पुलिस.
"सकलडीहा कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के थानों और रेलवे पुलिस से भी संपर्क कर मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है"
chandauli
8:03 PM, Dec 14, 2025
Share:


एआई तस्वीर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार सुबह डाउन लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे पटरी के किनारे युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।मृतक ने पैंट और शर्ट पहन रखी थी। तलाशी के दौरान उसके पास से केवल 20 रुपये का एक नोट बरामद हुआ, जबकि कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस का अनुमान है कि युवक मुगलसराय की ओर से आ रही किसी ट्रेन से गिरा होगा, जिससे उसकी मौत हुई।
विज्ञापन
इस संबंध में सकलडीहा कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के थानों और रेलवे पुलिस से भी संपर्क कर मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है। शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
