मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news youth dies after falling from train police busy in identifying the deceased

Chandauli News: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मृतक के शिनाख्त में जुटी पुलिस.

"सकलडीहा कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के थानों और रेलवे पुलिस से भी संपर्क कर मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है"

chandauli

8:03 PM, Dec 14, 2025

Share:

Chandauli News: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मृतक के शिनाख्त में जुटी पुलिस.
logo

एआई तस्वीर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार सुबह डाउन लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है।

Img

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे पटरी के किनारे युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।मृतक ने पैंट और शर्ट पहन रखी थी। तलाशी के दौरान उसके पास से केवल 20 रुपये का एक नोट बरामद हुआ, जबकि कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस का अनुमान है कि युवक मुगलसराय की ओर से आ रही किसी ट्रेन से गिरा होगा, जिससे उसकी मौत हुई।

विज्ञापन

Img

इस संबंध में सकलडीहा कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के थानों और रेलवे पुलिस से भी संपर्क कर मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है। शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.