मुख्य खबरें/न्यूज़/mirzapur news a truck collided with a divider and a truck fell into a pit police launched a rescue operation to save the driver

Mirzapur News: डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिरी ट्रक, चालक को बचाने के लिए पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान.

"अहरौरा प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, दो ट्रक आपस में रेस लगा रहे थे कि एक चालक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड गड्ढे में जा गिरा, जिससे चालक का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया और वाहन में बैठे दो लोग बाल-बाल बच गए। वाहन स्वामी को सूचना दे दी गई है"

chandauli

1:01 PM, Sep 20, 2025

Share:

Mirzapur News: डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिरी ट्रक, चालक को बचाने के लिए पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान.
logo

गड्ढे में गिरी ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बचाने का प्रयास करते पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अजय जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर.

 मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित घाटमपुर के समीप अनियंत्रित एक हाईवा ट्रक डिवाइडर से टकरा कर गड्ढे में गिर गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, ट्रक में बैठे दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर एक ट्रक हाईवा वाराणसी से सोनभद्र की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरे साइड गड्ढे में जा गिरा, जिससे वाहन में बैठे दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, चालक केबिन में फंस गया और वह बाहर नहीं निकल सका। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस, डायल 112, पीआरबी पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर अत्याधुनिक मशीन व गैस कटर के माध्यम से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजा,

जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक आलोक पासवान पुत्र अशोक पासवान (22) वर्ष निवासी शिकारगंज चकिया, जनपद चंदौली को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अहरौरा प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, दो ट्रक आपस में रेस लगा रहे थे कि एक चालक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड गड्ढे में जा गिरा, जिससे चालक का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया और वाहन में बैठे दो लोग बाल-बाल बच गए। वाहन स्वामी को सूचना दे दी गई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.