Mirzapur News: हाइवा से टकराई कार, शादी से लौट रहे कार सवार एक ही परिवार के 6 लोग घायल.
"वाराणसी के अखरी में शादी के कार्यक्रम से वापस अपने घर चुनार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार जा रहे थे कार सवार। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया"
mirzapur
8:26 PM, Nov 25, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अजय जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर.
मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अंतर्गत छोटा मिर्ज़ापुर गांव के पास सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे आगे चल रही हाइवा के अचानक ब्रेक लेने के कारण कार हाइवा के पिछले हिस्से में घुस गई। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए।
घायलों में सुशील कुमार सिंह (37 वर्ष), साधना सिंह (35 वर्ष), प्रगति सिंह (6 वर्ष), आरोही सिंह (10 वर्ष), प्रत्युष सिंह (ढाई वर्ष) और नीतू सिंह (45 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी लोग वाराणसी के अखरी में शादी के कार्यक्रम से वापस अपने घर चुनार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार जा रहे थे।
विज्ञापन
सूचना पर मौके पर पहुंची नरायनपुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कार को खिंचवा कर कब्जे में ले लिया है।
