Mirzapur News: पेड़ काटने के दौरान गिरा बिजली का पोल, चपेट में आकर रिक्शा ट्रॉली चालक की मौत.
"जमालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी"
mirzapur
7:40 PM, Aug 29, 2025
Share:


पेड़ काटने के दौरान रिक्शा ट्राली पर गिरा बिजली का पोल
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी, चंदौली।
मिर्जापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के डवक गांव के पास बबुरी बस स्टैंड पर शुक्रवार को मुगलसराय चकिया मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य के दौरान वन निगम द्वारा पेड़ की कटाई के दौरान बिजली का खंभा अचानक टूटकर सड़क किनारे खड़े रिक्शा ट्रॉली पर गिर गया। बिजली के पोल की चपेट में आने से श्यामलाल (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही जमालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

परिजनों का कहना है कि श्यामलाल टाली चलाकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक का पहले ही निधन हो चुका है। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बेटे इंदल ने कहा कि पिता ही परिवार का सहारा थे, उनकी असमय मौत से घर पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।