मुख्य खबरें/न्यूज़/mirzapur news electric pole fell during tree cutting death of a rickshaw trolley driver

Mirzapur News: पेड़ काटने के दौरान गिरा बिजली का पोल, चपेट में आकर रिक्शा ट्रॉली चालक की मौत.

"जमालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी"

mirzapur

7:40 PM, Aug 29, 2025

Share:

 Mirzapur News: पेड़ काटने के दौरान गिरा बिजली का पोल, चपेट में आकर रिक्शा ट्रॉली चालक की मौत.
logo

पेड़ काटने के दौरान रिक्शा ट्राली पर गिरा बिजली का पोल

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी, चंदौली।

मिर्जापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के डवक गांव के पास बबुरी बस स्टैंड पर शुक्रवार को मुगलसराय चकिया मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य के दौरान वन निगम द्वारा पेड़ की कटाई के दौरान बिजली का खंभा अचानक टूटकर सड़क किनारे खड़े रिक्शा ट्रॉली पर गिर गया। बिजली के पोल की चपेट में आने से श्यामलाल (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

Img

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही जमालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

Img

परिजनों का कहना है कि श्यामलाल टाली चलाकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक का पहले ही निधन हो चुका है। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बेटे इंदल ने कहा कि पिता ही परिवार का सहारा थे, उनकी असमय मौत से घर पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.