Mirzapur News: जर्मन शेफर्ड ने अपने मालिक के परिवार की रक्षा के लिए लड़ा जहरीले कोबरा से मौत की जंग.
"बादल के मालिक राणा सिंह ने बताया कि बादल ने घर के भीतर से सांप को खदेड़कर खेत में पहुंचा दिया। वहां उसकी जमकर भिड़ंत हुई। बहादुर बादल ने कोबरा को मार गिराया, लेकिन इस संघर्ष में सांप ने उसे तीन बार डसा, जिससे कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गई"
mirzapur
1:26 PM, Oct 8, 2025
Share:


कोबरा सांप से लड़ता जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता बदल
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: मयंक जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर.
मिर्जापुर। वफादारी और साहस की मिसाल पेश करते हुए एक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने अपने मालिक और परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। सोमवार को छानबे विकास खंड के बबुरा गांव निवासी आशीष सिंह के घर में अचानक एक कोबरा सांप घुस आया। जैसे ही उनके बादल नाम के पालतू कुत्ते की नजर उस पर पड़ी, वह बिना देर किए सांप पर टूट पड़ा और जमकर सांप से लड़ाई की। इस दौरान कोबरा सांप ने उसे भी कई बार काट लिया। हालांकि दोनों की बाद में मौत हो गई।
दरसअल सोमवार को छानबे विकास खंड के बबुरा गांव में सांप और कुत्ते की लड़ाई का नजारा लोगों ने देखा। बादल के मालिक राणा सिंह ने बताया कि बादल ने घर के भीतर से सांप को खदेड़कर खेत में पहुंचा दिया। वहां उसकी जमकर भिड़ंत हुई। बहादुर बादल ने कोबरा को मार गिराया, लेकिन इस संघर्ष में सांप ने उसे तीन बार डसा, जिससे कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गई। अपने पालतू साथी की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। पालक राणा ने बताया, “बादल सिर्फ एक कुत्ता नहीं था, परिवार का सदस्य था। उसने आज सचमुच अपने नाम की तरह गरज कर घर की रक्षा की।
विज्ञापन
बादल को उसके मालिक ने पूरे सम्मान के साथ आंसुओं के बीच दफनाया, और अंतिम संस्कार किया गया। गांव के लोगों ने भी बादल की बहादुरी और वफादारी को नमन करते हुए कहा कि उसने सच्चे रक्षक होने का मतलब बता दिया। मालिक की ललकार पर उसने अपने जान की परवाह न कर सांप को मार डाला और स्वामी भक्ति और वफादारी की सच्ची मिसाल पेश की।
