मुख्य खबरें/न्यूज़/mirzapur news german shepherd fought to the death with a poisonous cobra to protect his owner s family

Mirzapur News: जर्मन शेफर्ड ने अपने मालिक के परिवार की रक्षा के लिए लड़ा जहरीले कोबरा से मौत की जंग.

"बादल के मालिक राणा सिंह ने बताया कि बादल ने घर के भीतर से सांप को खदेड़कर खेत में पहुंचा दिया। वहां उसकी जमकर भिड़ंत हुई। बहादुर बादल ने कोबरा को मार गिराया, लेकिन इस संघर्ष में सांप ने उसे तीन बार डसा, जिससे कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गई"

mirzapur

1:26 PM, Oct 8, 2025

Share:

Mirzapur News: जर्मन शेफर्ड ने अपने मालिक के परिवार की रक्षा के लिए लड़ा जहरीले कोबरा से मौत की जंग.
logo

कोबरा सांप से लड़ता जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता बदल

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: मयंक जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर. 

मिर्जापुर। वफादारी और साहस की मिसाल पेश करते हुए एक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने अपने मालिक और परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। सोमवार को छानबे विकास खंड के बबुरा गांव निवासी आशीष सिंह के घर में अचानक एक कोबरा सांप घुस आया। जैसे ही उनके बादल नाम के पालतू कुत्ते की नजर उस पर पड़ी, वह बिना देर किए सांप पर टूट पड़ा और जमकर सांप से लड़ाई की। इस दौरान कोबरा सांप ने उसे भी कई बार काट लिया। हालांकि दोनों की बाद में मौत हो गई।

Img

दरसअल सोमवार को छानबे विकास खंड के बबुरा गांव में सांप और कुत्ते की लड़ाई का नजारा लोगों ने देखा। बादल के मालिक राणा सिंह ने बताया कि बादल ने घर के भीतर से सांप को खदेड़कर खेत में पहुंचा दिया। वहां उसकी जमकर भिड़ंत हुई। बहादुर बादल ने कोबरा को मार गिराया, लेकिन इस संघर्ष में सांप ने उसे तीन बार डसा, जिससे कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गई। अपने पालतू साथी की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। पालक राणा ने बताया, “बादल सिर्फ एक कुत्ता नहीं था, परिवार का सदस्य था। उसने आज सचमुच अपने नाम की तरह गरज कर घर की रक्षा की।

विज्ञापन

Img

बादल को उसके मालिक ने पूरे सम्मान के साथ आंसुओं के बीच दफनाया, और अंतिम संस्कार किया गया। गांव के लोगों ने भी बादल की बहादुरी और वफादारी को नमन करते हुए कहा कि उसने सच्चे रक्षक होने का मतलब बता दिया। मालिक की ललकार पर उसने अपने जान की परवाह न कर सांप को मार डाला और स्वामी भक्ति और वफादारी की सच्ची मिसाल पेश की।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.