Mirzapur News: शटलर प्रांजलि शर्मा को राज्यपाल करेंगी सम्मानित.
" प्रांजलि ने अंतरविश्वविद्यालयीय, अंतरमहाविद्यालयीय, राष्ट्रीय (हैदराबाद, विशाखापट्टनम), राज्य स्तरीय (अलीगढ़, हापुड़, इलाहाबाद, लखनऊ) तथा अन्य जिला-मंडल प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की है। उन्होंने पुलेला गोपीचंद की नोएडा अकादमी और चेतन आनंद की हैदराबाद अकादमी से प्रशिक्षण लिया है"
mirzapur
5:44 PM, Oct 11, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: मयंक जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर.
मिर्ज़ापुर। बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (2025) में प्रथम स्थान हासिल करने वाली कसरहट्टी बाजार की शटलर प्रांजलि शर्मा को सोमवार को “कुलपति स्वर्ण पदक” से सम्मानित किया जाएगा। प्रांजलि डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की छात्रा हैं। 13 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल द्वारा यह पदक प्रांजलि को प्रदान किया जाएगा।
वह स्व. मेवालाल विश्वकर्मा की पौत्री और डॉ. अनिल कुमार शर्मा की पुत्री हैं। प्रांजलि ने अंतरविश्वविद्यालयीय, अंतरमहाविद्यालयीय, राष्ट्रीय (हैदराबाद, विशाखापट्टनम), राज्य स्तरीय (अलीगढ़, हापुड़, इलाहाबाद, लखनऊ) तथा अन्य जिला-मंडल प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की है। उन्होंने पुलेला गोपीचंद की नोएडा अकादमी और चेतन आनंद की हैदराबाद अकादमी से प्रशिक्षण लिया है। उनके दादा स्व. मेवालाल विश्वकर्मा अपने जीवनकाल में सक्रिय समाजसेवी रहे और मृत्यु से पहले देहदान कर एक उदाहरण स्थापित किया। उनकी पत्नी (प्रांजलि की दादी) ने भी देहदान करके इस सेवा को आगे बढ़ाया।