Mirzapur News: दूध दही थाली में पेप्सी कोको कोला नाली में, के नारे के साथ स्वदेशी जागरण मंच ने लोगों को किया जागरूक.
"स्वदेशी जागरण मंच के सह जिला प्रमुख के के सिंह के के सिंह ने नगरवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि विदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से उसका लाभ विदेशों को जाता है और हमारे देश प्रदेश के मेहनत कश मजदूरों द्वारा बनाया गया सामान बिक नहीं पाता, जिससे हमारे देश को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है"
chandauli
9:54 AM, Oct 16, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अजय जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर.
मिर्ज़ापुर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मंगलवार शाम को नगर में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को दूध दही थाली में पेप्सी कोको कोला नाली में के नारे के साथ जागरूक करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का त्याग करने की अपील की गई। काशी प्रांत के स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ठ आयाम प्रमुख राजेंद्र राय, व सह संयोजक काशी प्रांत कृपाशंकर सिंह, सह जिला प्रमुख के के सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानंगंज मोहल्ले में स्थित इंडियन बैंक के पास से निकली स्वदेशी जन जागरूकता यात्रा के माध्यम से नगरवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का त्याग करने की अपील की गई। के के सिंह ने नगरवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि विदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से उसका लाभ विदेशों को जाता है और हमारे देश प्रदेश के मेहनत कश मजदूरों द्वारा बनाया गया सामान बिक नहीं पाता, जिससे हमारे देश को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसके साथ ही दुकानों से लेकर पेप्सी-कोका कोला नाली में बहाया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन