Sonbhadra News: CISF इकाई आरएचएसटीपीपी रिंहद ने महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए कदम.
सीआइएसएफ ने महिलाओं को अग्रिम पंक्ति की परिचालन भूमिकाओं में लाने एवं बल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी पहली पूर्ण महिला कमांडो का गठन किया है।
sonbhadra
7:18 PM, Sep 12, 2025
Share:


महिला कमांडो का प्रशिक्षण रेजियो सेंटर बरवाहा मध्य प्रदेश में शुरू किया गया है।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
CISF ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्रालय ने हाल ही में आर.एच.एस.पी.पी रिंहद में पहला अखिल-महिला पहली बटालियन के निर्माण को मंजूरी दी गई। वहीं अगस्त 2025 में पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई भी शुरू की। महिला कमांडो का प्रशिक्षण रेजियो सेंटर बरवाहा मध्य प्रदेश में शुरू हुई है। ज्ञात हो कि सीआइएसएफ ने महिलाओं को अग्रिम पंक्ति की परिचालन भूमिकाओं में लाने एवं बल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी पहली पूर्ण महिला कमांडो का गठन किया है।
विज्ञापन

महिला कमांडो का प्रशिक्षण रेजियो सेंटर बरवाहा मध्य प्रदेश में शुरू किया गया, वही 8 सप्ताह का यह कमांडो कोर्स सुरक्षा प्रतिष्ठानों में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा।इन पहलों का उद्देश्य फ्रंटलाइन सुरक्षा में लैंगिक समानता को बढ़ावा सीआइएसएफ में अधिक से अधिक महिलाओं को योगदान करने के लिए प्रेरित करना है। रिहंद इकाई की महिलाओं ने भी अपनी योगदान कार्य में शामिल रही।