Sonbhadra: पीएम मोदी के काशी दौरे से पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कई नेता नजरबंद, नेताओं को हाउस अरेस्ट कर पुलिस ने रोके रखा.
पीएम मोदी के काशी दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं पर बड़ा एक्शन पुलिस की तरफ से देखने को मिला।सोनभद्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 3 कार्यकर्ताओ को हाउस अरेस्ट किया गया। नाराज़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने कहा विपक्ष की आवाज दबाने में पुलिस का इस्तेमाल कर रही है सरकार।
sonbhadra
11:04 AM, Sep 11, 2025
Share:


विपक्ष की आवाज दबाने में पुलिस का इस्तेमाल कर रही है सरकार- रामराज गोंड़
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सोनभद्र पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया। पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़, वरिष्ठ नेता जगदीश मिश्रा और शत्रुंजय मिश्रा को उनके घरों में नजरबंद किया। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और एसआई संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। यह विरोध रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किए गए विरोध के जवाब में किया जाना था।कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कार्यकर्ताओं को सुबह 9 बजे वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचना था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इशारे पर उन्हें हाउस अरेस्ट किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन धमकी दे रहा है कि वाराणसी पहुंचने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गोंड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रही है। किसान जिले में कई जगह लेम्प्स कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सत्ता पक्ष के विधायक पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा वाराणसी न जाकर यही वोट चोर गद्दी चोर का नारा लगाकर कार्यकर्त्ताओं के साथ विरोध करेंगे और मोदी को जवाब देंगे।