Sonbhadra News: 10 टन खैर लकड़ी जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए, आधा दर्जन फरार.
वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 टन खैर प्रजाति की अवैध लकड़ी जब्त की है। इस दौरान दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार और उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पटेल के निर्देशन में की गई।
sonbhadra
8:06 PM, Dec 14, 2025
Share:


चेकिंग के दौरान ट्रक चालक लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 टन खैर प्रजाति की अवैध लकड़ी जब्त की है। इस दौरान दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार और उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पटेल के निर्देशन में की गई। मुखबिर की सूचना पर पिपरी रेंज के रानीताली चौकी और मालोघाट टोल के बीच वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर प्रवर्तन दल प्रभारी रेणुकूट राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। हाथीनाला की तरफ से आ रहा यह ट्रक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पीछा कर टोल के पास पकड़ लिया गया। ट्रक में जरहा-छत्तीसगढ़ सीमा से लोड की गई खैर की अवैध लकड़ी भरी थी। ट्रक चालक लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रक के साथ चल रही एक रेकी/लोकेशन देने वाली कार पर सवार हरियाणा निवासी कत्था व्यापारी और अंतरराज्यीय खैर लकड़ी तस्कर सरगना रिजवान, तथा जरहा निवासी कलाम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, एक अन्य रेकी/लोकेशन कार में सवार जरहा निवासी खैर तस्कर रोशन, रिंकू, नसीम खान और इबादुल खान घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार हुए आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में पिपरी स्टाफ के वन दरोगा रवि यादव, छोटेलाल, संजीव, और वन रक्षक मदनलाल, शैलेंद्र यादव, हिमांशु मौर्य, तीरथ राज, प्रेमचंद सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
