क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news 2 arrested for posting indecent video

Sonbhadra News: अमर्यादित वीडियो पोस्ट करने के मामले में 2 गिरफ्तार.

चोपन पुलिस ने अमर्यादित पोस्ट के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

sonbhadra

8:21 PM, Oct 14, 2025

Share:

Sonbhadra News: अमर्यादित वीडियो पोस्ट करने के मामले में 2 गिरफ्तार.
logo

गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

विज्ञापन

चोपन थाना अंतरगत आने वाले डाला कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित गानों का प्रयोग कर वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना दो व्यक्तियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने अमर्यादित पोस्ट के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान 25 वर्षीय जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ मेहता, निवासी सेवा सदन डाला, चोपन थाना- सोनभद्र, और 19 वर्षीय गोलू मोदनवाल पुत्र राधेश्याम मोदनवाल, निवासी मलिन बस्ती डाला, चोपन थाना- सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कदम उठाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में चोपन पुलिस ने यह कार्रवाई 14 अक्टूबर 2025 को शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई। गिरफ्तार करने की कार्रवाई वाली टीम में डाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष कुमार पटेल और हेड कांस्टेबल शिवसरन राम शामिल थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.